हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बेहद बेचैन कर देने वाली घटना में पांच गोरक्षकों के एक समूह ने 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्रा (19) को गौ तस्कर समझकर गोली मार कर हत्या कर दी। गोली मारने से पहले हमलावरों ने तीस किमी तक पीछा किया। बाद में पकड़े जाने पर पांचों आरोपी हमलावरों ने कहा कि वे गलती से छात्र आर्यन मिश्रा को गौ तस्कर समझ लिए थे। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हमलावरों ने गाड़ी रुकने को कहा तो डर से बढ़ा दी थी स्पीड
घटना 23 अगस्त की रात की है। उस समय छात्र आर्यन मिश्रा अपने मकान मालिक और दोस्तों के साथ डस्टर कार में बैठकर बड़खल स्थित एक मॉल से मैगी खाकर लौट रहा था। कार आर्यन चला रहा था। हमलावरों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे डर की वजह से कार की रफ्तार बढ़ा दी।
पांचों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने मीडिया से कहा कि मामले में पांचों आरोपियों-सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि मंगलवार को पांचों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि 23 अगस्त की रात को उन्हें सूचना मिली कि दो एसयूवी में सवार कुछ संदिग्ध गौ तस्कर शहर में टोह ले रहे हैं। आरोपियों ने छात्र आर्यन मिश्रा और उसके दोस्त शैंकी और हर्षित को गलती से गौ तस्कर समझ लिया और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल के पास लगभग 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया।’’
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब आर्यन से कार को रोकने के लिए कहने पर उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद उन्होंने (आरोपियों ने) पलवल में गदपुरी टोल के पास उस पर गोली चला दी, जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। पुलिस ने गौ रक्षकों की कार और अवैध हथियार को बरामद कर लिया है।