Haryana Assembly Elections 2019: विधानसभा चुनावों का दौर चरम पर है। प्रत्याशियों के धुआंधार प्रचार के बीच कई ऐसे वाकये भी सामने आ रहे हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। लेकिन हरियाणा में बीजेपी के प्रत्याशी ने ऐसे अनोखे वादे कर डाले जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इन अनोखे वादों में नशे के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules, Motor Vehicle Act 2019) के उल्लंघन पर चालान (Hefty Fine) की समस्या का भी हल बताया गया है। फतेहाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी (Fatehabad BJP Candidate) दुदाराम बिश्नोई का एक वीडियो सामने आया है।

वीडियो- अनोखे वादे करता प्रत्याशीः चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करना नेताओं की फितरत होती है, यह आपके लिए नई बात नहीं है। लेकिन दुदाराम बिश्नोई ने इस वीडियो में किए अपने वादों में नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाली समस्याओं का भी हल करने का आश्वासन दे डाला।

ये हैं दुदाराम के वादेः बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, ‘आप सब मुझे यहां से विधायक बनाकर भेजो, नशे की बात है, एजुकेशन की बात है, मोटर वाले चालान कर दें… ये जो छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, जब आपका बेटा विधायक बनेगा तो अपने आप खत्म हो जाएंगी।’ एएनआई की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी प्रत्याशी की बातों पर वहां मौजूद लोग तालियां भी बजा रहे हैं।

Live Updates National Hindi News, 10 October 2019: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

गौरतलब है कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। नामांकन की तारीख निकल चुकी है। फिलहाल इस वीडियो पर किसी तरह की कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।