हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला राज्य के ओपन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 12वीं पास नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल हरियाणा बोर्ड का कहना है कि जब तक पूर्व सीएम एडिशनल विषय के तौर पर अंग्रेजी या हिंदी विषय की परीक्षा पास नहीं कर लेते उन्हें 12वीं पास नहीं किया जाएगा। मामले में चौटाला सहित 6 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक ने बताया कि जिनके रिजल्ट रोके गए हैं। वे 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा में एडिशनल विषय की परीक्षा दे सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो ओमप्रकाश चौटाला ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की थी। पूर्व सीएम ने 10वीं में अंग्रेजी और हिंदी विषय में परीक्षा पास नहीं की थी। हालांकि उन्हें 10वीं में पास कर दिया गया था क्योंकि संस्थान के मुताबिक अंग्रेजी और हिंदी विषय में पास होना अनिवार्य नहीं था। लेकिन हरियाणा बोर्ड में ऐसा नहीं है। हरियाणा बोर्ड में जब तक परीक्षार्थी 10वीं में अंग्रेजी या हिंदी विषय की परीक्षा पास नहीं कर लेता उसे पास नहीं माना जाता है।
हरियाणा बोर्ड के मुताबिक पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने दसवीं कक्षा में अंग्रेजी या हिंदी विषय की परीक्षा पास नहीं की है जिसके चलते उनका 12वीं का रिजल्ट रोका गया है। जब वे 10वीं के एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर अंग्रेजी या हिंदी विषय की परीक्षा पास कर लेंगे तभी उनका 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकेगा।
वैसे तो हरियाणा बोर्ड ने इस साल किसी भी कक्षा के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की लेकिन ओम प्रकाश चौटाला और उनके जैसे परीक्षार्थी जिनका कि रिजल्ट रुका हुआ है वे इस 18 अगस्त को परीक्षा दे सकते हैं और अपना रिजल्ट क्लियर करा सकते हैं।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक ने बताया, ‘तकनीकी अड़चन की वजह से पूर्व सीएम ओपी चौटाला सहित छह विद्यार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी या हिंदी विषय की परीक्षा पास नहीं की हुई है। एनआईओएस में कोई भी कक्षा पास करने के लिए अंग्रेजी या हिंदी विषय की परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है। वहां पर अंग्रेजी या हिंदी विषय अनिवार्य नहीं है। दूसरी तरफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में दसवीं पास करने के लिए अंग्रेजी या हिंदी विषय को पास करना जरूरी है। इसलिए इनका रिजल्ट रोका गया है। परीक्षा पास करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।’
बता दें कि चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा के दौरान तिहाड़ जेल से ही पढ़ाई करके 10वीं पास की थी। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल करते हुए 10वीं की परीक्षा पास की थी।