हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक मंदिर में गोवर्धन के उपलक्ष्य में प्रसाद ग्रहण कर रहे श्रध्दालुओं में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर के बाहर खड़ी बाइको में आग लग गई। आग लगने की वजह हाईवोल्टेज करंट का तार टूट कर गिरना बताया जा रहा है। तार में करंट की वजह से कोई भी व्यक्ति आग बुझाने के लिए सामने नहीं आया। सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया लेकिन तब तक 5 बाइक और 3 स्कूटी जल कर स्वाहा हो चुकी थीं।
पांच बाइक और तीन स्कूटी जलकर राख: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवर्धन पर्व के उपलक्ष्य में नगर के भाड़ावास रोड स्थित बारा पत्थर मंदिर में अन्नकूट में प्रसाद का आयोजन किया गया था। इसमें सैकड़ों श्रध्दालु प्रसाद ग्रहण करने मंदिर पर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक मंदिर के सामने गेट पर खड़ी कर रखी थी। मंदिर के सामने से एक हाइवोल्टेज तार गुजर रहा था। दोपहर एक बजे तार टूट कर बाइक पर गिर गया। जिससे वहां खड़ी बाइकों में आग लग गयी। देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कीि उसने पांच बाइक और 3 स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत सही रही वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। जिससे किसी भी तरह का जान का नुकसान नहीं हुआ है।
Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जान पर खेलकर आग को बढ़ने से रोका: प्रसाद वितरण कर रहे राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां खड़ी कुछ बाइकों को वहां से हटाया, ताकि आग न फैले। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस आग की वजह से लाखों रुपये की बाइक और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।
https://youtu.be/HtxO-cP87UM
अनाजमंडी में लगी आग: बता दे कि रविवार (27 अक्टूबर) की रात को पुन्हाना अनाजमंडी में स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम स्थित लाला राजेंद्र आढ़ती की दुकान में आग लग गई। इसमें दुकान का फर्नीचर व अन्य सामान सहित फर्म के जरूरी सामान जलकर राख हो गया।