हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दूसरे कार्यकाल का आज पहला साल पूरा हो गया है। खट्टर सरकार ने चुनाव के दौरान कई बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन जमीन पर कितना काम हुआ है, इसका पता सीएम के अपने गांव के हालात से बखूबी समझा जा सकता है। सीएम मनोहर लाल खट्टर का गांव रोहतक जिले में स्थित बनियानी है।

दरअसल सीएम के गांव में साफ-सफाई की हालत बेहद खराब है और गांव के अस्पताल में एंबुलेंस भी नहीं है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, गांव में पुलिस की गश्त भी नियमित नहीं होती है। वहीं प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग की जर्जर हो चुकी है। हालांकि अब उसका नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। गांव की नालियां कई जगह ओवरफ्लो कर रहीं हैं और सड़कों-खड़ंजो पर गंदा पानी भर गया है।

गांव के लोगों की शिकायत है कि गांव के मुख्य मार्ग पर कई वारदात हो चुकी हैं। हालांकि गांव के सरपंच पति का कुछ और ही कहना है। सरपंच पति ने बताया कि गांव की आबादी बड़ी है और सफाई कर्मचारी चार ही हैं। इसलिए बारी-बारी से गलियों की सफाई का नंबर आता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे।

बता दें कि मनोहर लाल खट्टर सरकार की अहम परीक्षा बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी होगी। इस सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। बरोदा सीट पर जीत के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस सीट से भाजपा के टिकट पर मशहूर ओलंपियन योगेश्वर दत्त चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि योगेश्वर दत्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अब इस सीट पर फिर से चुनाव हो रहे हैं। बरोदा सीट पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दबदबे वाली सीट मानी जाती है और भजापा को यहां कभी जीत नहीं मिली है। ऐसे में बरोदा सीट पर हो रहे उपचुनाव को जीतना सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए बेहद अहम हो गया है।