हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कौरव-पांडवों वाले बायान को लेकर कहा कि कभी वो(राहुल गांधी) कहते हैं कि राहुल गांधी को राहुल गांधी ने मार दिया है। कभी वो शिव भक्त बन जाते हैं। उनकी कोई दिशा ही नहीं समझ में आती है। इससे केवल हम ही नहीं बल्कि स्वयं कांग्रेस के लोग हैरान हैं।
Rahul Gandhi ने क्या बयान दिया था ?
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कुरुक्षेत्र से अंबाला में एंट्री करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बयान दिया था कि हम तपस्वी हैं, पांडव भी तपस्वी थे। 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं। हाथ में लाठी लेकर शाखा लगाते हैं। हिंदुस्तान के 2-3 सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं। इस दौरान ही राहुल गांधी ने कहा था कि यह महाभारत की जमीन है। कौरव-पांडवों की जमीन है। अभी लोगों को बात समझ नहीं आ रही है लेकिन उस समय जो लड़ाई थी, वही आज है। अर्जुन-भीम समेत पांडव तपस्या करते थे। क्या पांडवों ने इस धरती पर नफरत फैलाई?, क्या महाभारत में ऐसा लिखा है?। क्या पांडवों ने किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ अपराध किया है ?
पांडवों ने नोटबंदी की, गलत GST लागू की, कभी नहीं करते। वह तपस्वी थे, इसलिए कभी नहीं करते। वह जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, किसान बिल इस धरती के तपस्वियों से चोरी करने का तरीका है। एक तरफ 5 तपस्वी थे, पांडवों के साथ हर धर्म के लोग थे। जैसे यह यात्रा है। मुहब्बत की दुकान है। पांडवों ने भी अन्याय के खिलाफ काम किया था। उन्होंने भी नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोली थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
राहुल गांधी के इस बयान के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी का दर्शन क्या है, कभी वे शिवभक्त बन जाते हैं, कभी वे ‘पुजारियों’ को निशाने पर ले लेते हैं।
राहुल गांधी जो कहते हैं उससे कांग्रेस शर्मिंदा है, बीजेपी नहीं, वह वास्तव में एक ‘पप्पू’ है।