Hardoi News: हरदोई पुलिस के पास एक युवक पहुंचा और बताया कि उसके फोन पर भाई के अपहरण का एक वीडियो और फिर फिरौती की डिमांड आई है। इस मामले में आधी रात में ही पुलिस अलर्ट मोड में आई और उसने जांच शुरू हुई। हरदोई पुलिस ने केस तो सॉल्व कर दिया, लेकिन इस केस के खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि जो पीड़ित था, अंत में वहीं आरोपी बन गया।
दरअसल, एक युवक द्वारा उसके भाई के अपहरण की सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों को एक्टिव किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अपहरण हुए व्यक्ति को सुरक्षित बरामद किया लेकिन जब उस बरामद व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पुलिस हैरान रह गई क्योंकि उसने ही अपने फर्जी अपहरण की साजिश रची थी।
पुलिस ने लोगों से की अपील
जानकारी के मुताबिक, यह अपहरण का मामला फर्जी निकला। जिस व्यक्ति का अपहरण हुआ था, उसने अपने भाई के मोबाइल पर अपहरण की झूठी सूचना मिली थी। पुलिस अब झूठी सूचना दी थी। पुलिस अब झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति पर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी है। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि पुलिस को किसी भी तरह की भ्रामक खबर न बताएं, जो सत्य हो वह बताएं, अन्य भ्रामक खबर देने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने कठोर दंडात्मक कार्यवाही करेगी।
पुलिस ने बताया कि बीती रात पिहानी के रहने वाले संजय कुमार द्वारा सूचना दी गई कि उनके भाई का किसी ने अपहरण किया है, उसका वीडियो भी उनके मोबाइल पर भेजा गया है, जिसमें वह बंधा नजर आ रहा है। पुलिस को बताया कि अपहरण करने वालों ने अकाउंट नंबर भेजकर पैसे की मांग की है।
मंत्री आशीष पटेल यूपी एसटीएफ के लिए क्या कहा?
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने अपहरण हुए व्यक्ति को बरामद करने के लिए छानबीन कराई, जिसके बाद उस व्यक्ति को बरामद कर लिया गया।
क्यों रची अपहरण की साजिश?
हरदोई पुलिस के नीरज कुमार ने बताया कि उनका कुछ दिन पहले बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था, उस व्यक्ति द्वारा लगातार इलाज के लिए पैसे की मांग की जा रही थी। इसलिए पैसे का जुगाड़ करने के लिए आरोपी ने खुद के ही अपहरण की साजिश रची।
पुलिस ने यह भी बताया कि इन लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल भी गिरवी रख दी थी। अब पीड़ित से आरोपी बने शख्स पर पुलिस एक्शन ले रही है। यूपी से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।