हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि पिछले साल उसकी शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे पैसों के लिए परेशान कर रहे थे। आरोप है कि मृतक की पत्नी के परिवार के सदस्यों ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की थी। जिससे परेशान होकर व्यक्ति ने फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ससुराल पक्ष पर धारा 306 (हत्या के लिए उकसाना) और धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या है मामला: गुरुग्राम के फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर (SHO) कृष्ण कांत ने बताया कि राजमिस्त्री का काम करने वाले एक शख्स (23) ने सुसाइड नोट में अपने ससुर, सास, तीन साले और अपनी पत्नी की बहन के पति समेत छह लोगों का नाम लिखा है। कथित आत्महत्या के समय फंदे से लटके शख्स ने पतलून पहन रखी थी। उन्होंने बताया कि उसके सुसाइड नोट में पत्नी के नाम का जिक्र नहीं था। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार के सदस्यों ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के माता-पिता और तीन भाई पटौदी में रहते हैं। उन लोगों ने पिछले साल मई में शादी के तुरंत बाद पैसे की मांग शुरू कर दी थी। यही नहीं उन लोगों ने तीन-चार उसके साथ मारपीट भी की थी।

मृतक के पिता का आरोप: हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, कथित आत्महत्या करने वाले शख्स के पिता आदमी के पिता ने एफआईआर में लिखवाया कि उसके (मृतक के) ससुर, सास, तीन बहनोई और एक अन्य रिश्तेदार हर महीने उससे पैसे की मांग करते थे। जब भी वह मना करता तो वे उसे धमकी देते और मारपीट करते। पिछले साल जुलाई में उसके ससुराल वाले करीब 25 लोगों के साथ रात में हमारे घर आए और जमकर मारपीट की। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2018 में बेटी के जन्म के बाद भी इसी तरह की घटनाएं हुईं। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से एक दिन पहले शख्स अपनी पत्नी और बेटी को वापस लाने के लिए पटौदी में अपने ससुराल गया था। ससुराल से लौटने के बाद वह काफी परेशान लग रहा था। कुछ देर बैठने के बाद उसने अपनी मां से एक कप चाय मांगी और अपने कमरे में चले गया। लेकिन जब उसकी मां चाय कमरे में लेकर पहुंची तो उसने उसे छत के पंखे से लटका पाया।

मुकदमा दर्ज: पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन में रविवार को धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 (गैर-इरादातन काम) के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।