Hajipur Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। हाजीपुर विधानसभा सीट की छह राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी के अवधेश सिंह 6482 वोटों से आगे चल रहे हैं।

हालांकि हाजीपुर विधानसभा सीट का अगर हम जिक्र करें तो यहां पर बीजेपी का दबदबा वर्ष 2000 से है। पिछले 7 चुनाव से भाजपा यहां पर हारी ही नहीं है। वर्तमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चार बार हाजीपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। यहां से विधायक बीजेपी के अवधेश सिंह हैं, जो 2014 के उपचुनाव से जीत रहे हैं।

2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से अवधेश सिंह पर भरोसा जताया है तो वहीं राजद ने अपने पुराने उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया को ही मैदान में उतारा है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
आरजेडीदेव कुमार चौरसिया
बीजेपीअवधेश सिंह

2020 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अवधेश सिंह को 85552 वोट मिले थे। वहीं राजद के देव कुमार चौरसिया को 82,562 वर्ष मिले थे। इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। ऐसे में बीजेपी की यहां पर 2990 वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आरजेडीदेव कुमार चौरसिया82,562
बीजेपीअवधेश सिंह85552 (जीत)

क्या है हाजीपुर का जातीय समीकरण?

हाजीपुर लोकसभा सीट के अगर समीकरण की बात करें तो यहां पर मुस्लिम, यादव, पासवान और अति पिछड़ा वोटर काफी अधिक संख्या में हैं। यहां पर 15 फ़ीसदी आबादी मुसलमानों की है तो वहीं यादव वोटरों की संख्या भी करीब 20 फीसदी है। बीजेपी को इस बार चिराग पासवान के साथ होने का भी फायदा मिलेगा, जो हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं।