Gurugram Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम के राधिका यादव हत्याकांड मामले में एक युवक की तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। यह युवक राधिका के साथ एक वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस युवक का नाम इनाम-उल-हक है। इस मामले में हक के रिएक्शन का इंतजार किया जा रहा था। हक ने ANI से बातचीत में अपनी चुप्पी को तोड़ा है और कहा है कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

हक ने ANI के साथ बातचीत में कहा कि राधिका से उनकी पहली मुलाकात दुबई में टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान हुई थी और बाद में उन दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था। हक ने कहा कि वह कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘राधिका सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थी और फिर चली गई थी और इसके लिए हमने उन्हें अच्छा भुगतान भी किया था। इसके बाद हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ।’

राधिका यादव की हत्या मामले में टेनिस एकेडमी के अलावा भी है कोई वजह? 

हक ने इस बात पर अफसोस जताया कि इस मामले को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा है। हक ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है…राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है।’

टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज था पिता

गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह बेटी के द्वारा टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज था। पुलिस के मुताबिक, पिता दीपक यादव का कहना था कि वह आर्थिक रूप से संपन्न है, इसलिए उसकी बेटी को एकेडमी चलाने की कोई जरूरत नहीं है। इसे लेकर उनके बीच अक्सर बहस होती थी।

राधिका यादव टेनिस की अच्छी खिलाड़ी थी। राधिका नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी थी लेकिन कुछ महीने पहले उसके कंधे में चोट लगी तो उसने टेनिस एकेडमी खोल ली थी। जहां वह लड़के-लड़कियों को टेनिस खेलना सिखाती थी।

दीपक यादव ने कहा कि लोग उन्हें ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है और उन्होंने बेटी से एकेडमी बंद करने को कहा था लेकिन वह नहीं मानी और इसे लेकर उनके घर में काफी दिन से कलेश चल रहा था।

यह भी पढ़ें- दोस्ती या कुछ और…? राधिका हत्याकांड में Music Video वाले लड़के इनामुल की हो रही चर्चा