देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के खेड़की दौला प्लाजा पर एक महिला टोलकर्मी की पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एसयूवी कार चालक से टोल टैक्स मांगने पर महिला कर्मचारी की पिटाई की गई। यह घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई जिसमें एसयूवी सवार महिला को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा हैं। इस हमले में महिला के नाक से खून तक निकलने लगा।
National Hindi News, 21 june 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (20 जून) सुबह 9 बजे के करीब एक एसयूवी कार गुरुग्राम से मानेसर की तरफ जा रही थी। तभी खेड़की दौला प्लाजा की लेन-27 पर तैनात महिला टोलकर्मी संतोष ने जब एसयूवी चालक से टोल टैक्स मांगा तो वह भड़क उठा और उसने गाड़ी से नीचे उतरकर महिला कर्मचारी से अभद्रता करते हुए बैरिकेड हटा दिया।
#WATCH Kherki Daula Toll Plaza employee hit by a car driver early morning today; case registered, accused absconding #Gurugram pic.twitter.com/AwdXxxOFNn
— ANI (@ANI) June 21, 2019
यही नहीं इसके बाद महिला टोल कर्मी के साथ मारपीट भी की। इस दौरान घायल महिला टोलकर्मी की नाक से खून तक निकलने लगा। महिला से मारपीट करने के बाद एसयूवी चालक मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चालक महिला को पीटते हुए नजर आ रहा है।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, महिला टोलकर्मी की पिटाई के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और फरार चालक को की तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी तक चालक का कोई पता नहीं चल पाया है कि उसने महिला पर हमला क्यों किया था। फिलहाल इस घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है। कर्मचरियो का कहना है कि इस मामले में सीएम मनोहर लाल खट्टर को एक्शन लेना चाहिए।