देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक लड़की को नौकरी से निकाल दिया गया तो वह सुसाइड करने के लिए चली गई। हालांकि बाद में उसे समझा-बुझाकर वापस लाया गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। काफी देर तक इस घटना के चलते हंगामा होता रहा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना शनिवार (25 मई) की है।
सातवीं मंजिल की मुंडेर पर थी लड़कीः वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती छत की मुंडेर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि जिस मुंडेर पर वो खड़ी था वो सातवीं मंजिल की थी। ऐसे में जरा-सी चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
गुरुग्राम में एक लड़की को नौकरी से निकालने के लिए कहा गया तो वो कंपनी की सातवीं मंज़िल पर चढ़ गई और सुसाइड की कोशिश का ड्रामा करने लगी,काफी देर बाद किसी तरह लड़की को नीचे उतारा गया pic.twitter.com/53hyKZ8Oq2
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 28, 2019
वीडियो के मुताबिक एक शख्स उससे कुछ बात कर रहा था। उसने उसे समझाया और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार नीचे उतरने के लिए मना लिया। बाद में वहां मौजूद पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया।
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
नौकरी पर रखने का वादा किया तब उतरीः घटना गुरुग्राम के सेक्टर-18 की बताई जा रही है। युवती एक प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म में काम करती है। कंपनी में उसके सहकर्मियों ने भी काफी देर तक उसे मनाने की कोशिश की। आखिरकार कंपनी के अधिकारी ने नौकरी से नहीं निकालने का वादा किया और फिर इसके बाद उसे वापस उतार लिया गया। लड़की को बिल्डिंग की छत से वापस उतार लेने के बाद घर भेज दिया गया। उसके खिलाफ किसी भी धारा के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया।