पखवाड़ा भर पहले कांग्रेस छोड़ चुके गुरुदास कामत को मनाने की कोशिश चल रही है और जल्द ही इसका समाधान हो सकता है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जयराम रमेश कामत से संपर्क में हैं जो कि मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम और महाराष्ट्र में पार्टी मामलों के प्रभारी मोहन प्रकाश द्वारा की जा रही राजनीति से ‘खुश’ नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सोनिया और राहुल ने कामत को शांत करने के लिए हाल में उनसे बात की।

कामत ने कहा है कि सोनिया और राहुल के प्रति उनके मन में पूरी श्रद्धा है और उन्होंने पूरी तरह ‘निजी आधार’ पर इस्तीफा दिया है। गौरतलब है कि छह जून को 61 वर्षीय कामत ने सक्रिय राजनीति से दूर रहने की घोषणा की थी।