मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में रविवार को आयोजित गुर्जर महापंचायत में जबरदस्त हंगामा हुआ। आरोप है कि पुलिस ने महापंचायत को रोकने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर राष्ट्रीय गुर्जर समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र भाटी गुर्जर सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
महापंचायत में मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, मुज़फ़्फ़रनगर, हापुड़, ग़ाज़ियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य ज़िलों से नेता और समुदाय के सदस्य गुर्जर अधिकारों और राजनीतिक हक के मुद्दों पर चर्चा के लिए जुटे थे। लेकिन महापंचायत शुरू होने से पहले ही पुलिस ने नेताओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने किया भीड़ को तितर-बितर
रवींद्र भाटी, अभिनव मोतला समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। इस कार्रवाई से नाराज होकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद कुछ स्थानों पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाईं।
योगी सरकार का 2027 चुनाव पर फोकस
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इकट्ठा होकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोग को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी नहीं हुई है।
सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप
गुर्जर नेताओं ने कहा कि हम अपने हक और हिस्सेदारी की बात कर रहे थे लेकिन पुलिस लोगों को उठा ले गई, यह सरकार की तानाशाही है। घटना के बाद दादरी गांव और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति है। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।