गुजरात राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी चिंता में है। जिसके लिए शुक्रवार (28 जुलाई) को कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल, अशोक गहलोत और रणदीप सुरजेवाला ने मीटिंग की। मीटिंग में कांग्रेस के बचे हुए विधायक भी शामिल थे। मीटिंग में आगे की रणनीति तैयार की गई। गुजरात राज्य सभा चुनाव से पहले छह विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। रमसिंह परमार पार्टी छोड़ने वाले छठे विधायक थे। पिछले दो दिनों में कांग्रेस के मान सिंह चौहान और सना भाई चौधरी ने पार्टी छोड़ी। इससे पहले कांग्रेस विधायक पीआई पटेल, बलवान सिंह राजपूत और तेजश्री पटेल ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था।

पार्टी विधायकों में मची भगदड़ के बीच कांग्रेस नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है और कहा है कि बीजेपी गुजरात में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है। पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी विधायकों की खरीद फरोख्त में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘गुजरात कांग्रेस के विधायक पुनाभाई गामित ने बताया कि बीजेपी द्वारा उन्हें 10 करोड़ रुपये ऑफर किये गये थे।’

गुजरात विधानसभा की स्पीकर रमनभाई वोहरा ने बताया कि कुल नौ विधायकों के इस्तीफे देने की बात कही जा रही है लेकिन लिखित रूप में उनको पांच का ही मिला है। आने वाले दिनों में गुजरात में राज्य सभा चुनाव होने है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्य सभा चुनाव लड़ेंगी। फिलहाल अमित शाह गुजरात के नरानपुरा क्षेत्र से विधायक हैं। राज्य सभा चुनाव के बाद इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। विजय रूपाणी इस वक्त गुजरात के सीएम हैं। आनंदीबेन पटेल के बाद उनको कुर्सी मिली थी।