यूपी से शुरू हुआ बुल्डोजर एमपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान के बाद अब गुजरात पहुंच गया है। गुजरात के सूरत में पुलिस ने आरिफ और सज्जू कोठारी की संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाया है। इन दोनों पर कई गंभीरआरोप हैं। साथ ही एक दिन पहले ही पुलिस पर जानलेवा हमले में ये शामिल थे।
सूरत पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात गैंगस्टर आरिफ कोठारी और उसके भाई सज्जू कोठारी की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने सूरत नगर निगम की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान 12 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरिफ की अन्य संपत्तियों को भी कुर्क किया है।
आरिफ दो दिन पहले पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। पुलिस अधिकारियों की एक टीम इनपुट मिलने पर गैंगस्टर को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस को इनपुट मिली थी कि वह सुभाष नगर इलाके में छिपा है। इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो भीड़ ने उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद आरिफ अपने सहयोगियों की मदद से भाग गया। आरिफ पर कई मामले दर्ज हैं। वह एक गैंगस्टर है जो लंबे समय से गुजरात पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल है।
गुजरात पुलिस ने इस मामले में कई संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाया है, जिसमें से सभी अवैध बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरिफ और उसका भाई सज्जू कोठारी सरकारी जमीन पर कब्जा करके जुआ खेलाता था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और बुल्डोजर से सबकुछ तहस-नहस कर दिया। इस दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुटी है।
बता दें कि इसी तरह की कार्रवाई यूपी में कई दिनों से देखने को मिल रही है। बदमाशों की संपत्तियों पर बुल्डोजर चल रहा है। वहीं मध्यप्रदेश और दिल्ली में हिंसा के बाद बुल्डोजर से कार्रवाई की जा रही है। एमपी में आरोपियों के खिलाफ तो दिल्ली में अतिक्रमण के नाम पर बुल्डोजर का प्रयोग हुआ है।