गुजरात के दिग्गज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इन दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर सुर्खियों में है, जिसके बाद अब उनके भाजपा में जाने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। इसी बीच हार्दिक पटेल ने एबीपी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने भाजपा में जाने से लेकर कांग्रेस के चिंतन शिविर पर खुलकर बातचीत की है।

भाजपा में जाने को लेकर क्या बोले?: जब एंकर ने हार्दिक से सवाल किया कि आप भाजपा में जा रहे हैं। इस पर पहले हार्दिक ने गोल- मोल जवाब दिया। आगे जब उनसे पूछा गया कि आप कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। आम आदमी पार्टी में आप जा नहीं रहे हैं। इसके भी संकेत दे चुके हैं। फिर आप किस पार्टी में जा रहे हैं?

इस पर फिर हार्दिक ने कहा कि “जनता के हित में आगे जो होगा उसे देखते हुए फैसला लिया जाएगा। अगर आप इतना ही जोर डाल रहे हैं तो आप मान सकते हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूं।”

जब हार्दिक पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि आप एक अवसरवादी नेता है। आपकी राजनीति भाजपा को कोस-कोस कर आगे बढ़ी है। फिर आप उसी पार्टी के साथ जा रहे हैं। आपने प्रधानमंत्री मोदी के लिए यमराज, झूठे, जनरल डायर और 56 इंच का सीना नहीं है जैसे शब्दों का उपयोग किया है। उन्होंने अवसरवादी होने से साफ इनकार किया। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनकी ओर से जनरल डायर शब्द का प्रयोग किया गया है।

हार्दिक ने कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस से बड़ी संख्या में नेता इस्तीफा दे रहे हैं। आज उन्हें चिंतन नहीं चिंता करने की जरुरत है।

बता दें, हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस के सभी प्राथमिक सदस्य समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे काे सार्वजनिक करते हुए लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”

इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में हार्दिक पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात में सियासी चर्चे तेज हो गए हैं। उनका अगला कदम क्या होगा, इस पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन चर्चा भाजपा में शामिल होने की है।