भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का नोटिस निकालने के 2 दिन के बाद गुजरात के भावनगर जिले की महिला कॉलेज की प्रिंसिपल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पूरे प्रकरण पर सफाई देने के लिए उन्हें और कॉलेज प्रशासन को महाराजा कृष्णाकुमारसिंहजी भावनगर यूनिवर्सिटी के वाइस- चांसलर की ओर से समन भी भेजा गया है।
गौरतलब है कि भावनगर शहर के नर्मदाबाई चत्रभुज गांधी महिला कॉलेज (NC Gandhi College) की प्रिंसिपल रजनीबाला गोहिल की ओर से एक नोटिस निकाला गया था जिसमें छात्राओं से पासपोर्ट साइज की फोटो और मोबाइल फोन कॉलेज में लाने और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने को कहा था। जिसके बाद सोमवार को सोशल मीडिया पर यह नोटिस तेजी से वायरल होने लगा।
बीते शुक्रवार (24 जून, 2022) को जारी नोटिस में लिखा था, “कॉलेज की प्रत्येक छात्रा को सूचित किया जाता है कि: (1) कॉलेज की प्रत्येक छात्रा को भाजपा की पेज कमेटी के सदस्य के रूप में पंजीकरण के लिए अपना एक पासपोर्ट आकार का फोटो लाना होगा। (2) यह प्रत्येक छात्रा के लिए जरूरी है कि वह भाजपा के (चल रहे) सदस्य (नामांकन) अभियान में शामिल होने के लिए अपने मोबाइल फोन को कॉलेज साथ लेकर आए।” इसके साथ अंत में नोटिस में यह भी कहा गया था कि केवल भावनगर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले बच्चे ही भाजपा का सदस्य बनने के पात्र है।
देखते ही देखते गोहिल के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी के वायरल होने लगा और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। भावनगर में कॉलेजों का संचालन करने वाले चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीमती रुक्मिणीबहन दीपचंद गार्डी भावनगर स्त्री केलवानी मंडल के कार्यकारी निदेशक धीरेंद्र वैष्णव ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मुझे रविवार की शाम को नोटिस के बारे में पता चला, जिसके बाद में कॉलेज की प्रिंसिपल से इस बारे में बातचीत की और उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और इस नोटिस को रद्द कर दिया गया है।
वैष्णव ने गोहिल का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अनजाने में नोटिस जारी किया। जहां तक हम जानते हैं, कोई दुर्भावना नहीं थी। वह वास्तव में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर हैं और एक सीधी-सादी महिला हैं।