गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रेप को लेकर कहा है कि बलात्कार के लिए मोबाइल पर उपलब्ध गंदे वीडियो भी जिम्मेदार हैं। इसके लिए केवल पुलिस को दोष नहीं देना चाहिए।
गुजरात के गृह मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन पर गंदे वीडियो तक आसान पहुंच और समाज की विकृत मानसिकता बलात्कार के लिए जिम्मेदार कारणों में से एक है। सूरत में एक कार्यक्रम में संघवी ने कहा- “हम हमेशा बलात्कार की घटनाओं के लिए पुलिस को दोषी ठहराते हैं। ऐसी घटनाएं समाज पर एक धब्बा हैं। हम ऐसी घटनाओं के लिए केवल पुलिस को दोष नहीं दे सकते। गुजरात हमारे देश में सबसे सुरक्षित है। लेकिन कितना भी सुरक्षित क्यों न हो, अगर हमारे शहर या राज्य में एक या दो ऐसी घटनाएं होती हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए”।
इस कार्यक्रम में हर्ष संघवी ने कहा कि हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि मोबाइल फोन और परिचित लोग बलात्कार की घटनाओं के मुख्य कारण थे। गृहमंत्री ने कहा- “जब एक पिता अपनी छोटी बेटी के साथ बलात्कार करता है, तो क्या यह एक बड़ा सामाजिक मुद्दा नहीं है? अगर कोई पिता अपनी बेटी का बलात्कार करता है, तो उसका कारण उसका मोबाइल फोन है।”
उन्होंने आगे रेप के मामलों पर बात करते हुए कहा कि भारत में बलात्कार की घटनाओं का दूसरा प्रमुख कारण यह है कि पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों जैसे जाने-माने लोग अक्सर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। खासकर जब युवा लड़कियों की बात आती है।
बता दें कि हाल ही में सरकार ने विधानसभा में बताया था कि गुजरात में पिछले दो वर्षों में बलात्कार के कम से कम 3,796 मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही सामूहिक बलात्कार के 61 मामले दर्ज किए गए थे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान अपने लिखित जवाब में ये जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे अधिक 729 मामले अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद सूरत में 508, वडोदरा में 183, छोटाउदेपुर में 175 और कच्छ में 166 मामले दर्ज किए गए हैं।