गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। आगामी चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि सोमवार को भुज में रैली की। इस रैली में पीएम मोदी के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और पार्टी के दिग्गज नेता शामिल थे। रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा “मैं बहुत आभारी हूं कि सारी कीचड़ मुझपर फेंकी गई है। आखिरकार कमल भी कीचड़ में ही खिलता है, इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर मुझपर और कीचड़ फेंका जाता है। गुजरात मेरी आत्मा और मां है। जबसे आपने मुझे भाई कहा है तबसे मेरा रिश्ता आप सभी के साथ बराबरी का है।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा “कांग्रेस ने कच्छ प्रांत में नर्मदा के पानी को आने की इजाजत नहीं दी थी। क्या होता अगर 30 साल पहले अगर कच्छ में नर्मदा पानी आ जाता।” मोदी ने कहा “कच्छ एक ऐसी जगह है जहां एक तरफ तो रेगिस्तान है और वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान है। कभी भी किसी ने यह नहीं सोचा था कि यहां कभी खेती भी हो पाएगी लेकिन यहां हम दरिया भी ले आए। कांग्रेस द्वारा सरदार पटेल का अपमान किया गया फिर भी गुजरात के लोगों ने उन्हें मांफ कर दिया लेकिन वे और ज्यादा उनकी प्रतिष्ठा पर किए जा रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
LIVE: PM Shri @narendramodi addressing rally in Bhuj, Gujarat. #GujaratWithModi https://t.co/arXqfPo0Xe
— BJP (@BJP4India) November 27, 2017
मोदी ने कहा “मुझसे पूछा गया कि आप अपने भाषणों में जवाहर लाल नेहरु का नाम क्यों नहीं लेते। मैंने कांग्रेस से कहा कि मुझे अपने पार्टी अध्यक्षों का नाम लिखित में दें लेकिन उन्हें बोस और कामराज जैसे नेताओं का नाम तक याद नहीं था। जब उन्हें अपने लोगों के नाम ही याद नहीं है तो वे कैसे कुछ समझ सकते हैं।” बिना राहुल गांधी का नाम लिए उनपर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा “पाकिस्तान ने एक कैदी (हाफिज सईद) को छोड़ दिया तो वह हमारी नाकामी के तौर पर देखा जाने लगा। हमने डोकलाम विवाद में जो किया वो सभी ने देखा लेकिन उन्होंने चीन के एम्बेसडर को जाकर गले लगा लिया। ”
इसके बाद मोदी ने कहा “कांग्रेस नोटबंदी से खुश नही है। वे नोटबंदी को लेकर मुझपर हमला बोले जा रहे हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं भी उसी जमीन पर पला-बढ़ा हूं जहां पर सरदार पटेल जन्मे थे। मैं यह सुनुश्चित करता हूं कि कांग्रेस के कारण गरीबी आई है लेकिन हम किसी को भी राष्ट्र को लूटने की इजाजत नहीं देंगे। हम यहां सत्ता में आने के लिए नहीं हैं बल्कि हम यहां 125 करोड़ भारतीयों के लिए हैं। हम भारत को प्रतिष्ठा की नई उच्चाइयों तक ले जाना चाहते हैं। “