केंद्र शासित दमन की पुलिस ने पूर्व कांग्रेस सांसद दहिया पटेल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व सांसद और बाकी लोगों पर ग्राम पंचायत के एक तालाब से पानी चोरी करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि दमन के डाभेल ग्राम पंचायत के सचिव उज्जवल वाडवी ने शुक्रवार को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी।

वाडवी के आरोपों के मुताबिक, इस बारे में जानकारी मिली थी कि डाभेल गांव में साई सरोवर बार और रेस्तरां के पीछे तालाब से पानी चोरी हो रहा है। ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जांच की और पाया कि पंप के जरिए तालाब का पानी निकालकर कई लोगों के यहां सप्लाई किया जा रहा है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत सदस्यों और दमन की पुलिस ने तालाब से एक सबमर्सिबल पंप और पानी की पाइपें बरामद कीं। ये पाइप दहिया पटेल के घर, साईं सरोवर बार और रेस्तरां, एक जानी मानी पॉलिस्टर कंपनी और पद्मिनी वॉटर सप्लाई तक जा रही थीं।

इसके बाद वाडवी ने दहिया पटेल, साई सरोवर बार और रेस्तरां, पॉलिस्टर कंपनी और पद्मिनी वॉटर सप्लाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दमन के पुलिस इंस्पेक्टर सोहेल जिवानी ने बताया, ‘हमने दहिया पटेल और कुछ अन्य के खिलाफ पानी चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। हमने पानी की पाइपें, मोटर और कुछ अन्य चीजें मौके से बरामद की हैं।’ इंस्पेक्टर ने बताया कि जांचकर्ता मौके पर जाकर कंपनियों के मालिकों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आईपीसी के सेक्शन 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

[bc_video video_id=”6064302076001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सूत्रों ने बताया कि दहिया पटेल के बेटे केतन पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कई बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें बीजेपी के लालू पटेल के हाथों शिकस्त मिली । दमन एंड दीव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट रह चुके केतन ने हाल ही में अपना पद छोड़ दिया था। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद केतन ने यह कदम उठाया था।