भारत के पहले केंद्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन खूब शानदार तरीके से होने जा रहा है। खबर है कि उद्घाटन के लिए गणतंत्र दिवस समारोह जैसी योजना बनाई जा रही है, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पटेल की 143वीं जयंती पर करने जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें भारतीय वायुसेना के विमान फ्लाई-पास्ट देंगे। इसके अलावा भारतीय सेना और नेवी के बैंड द्वारा देशभक्ति से जुड़ा म्यूजिक बजाया जाएगा। पंजाब, असम, मिजोरम और गुजरात के कलाकारों द्वारा फोक डांस किया जाएगा।
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात आने से पहले ही कई बार रिहर्सल भी की जा चुकी है, जो पटेल की 143वीं जयंती पर 182 मीटर ऊंची मूर्ति का उद्घाटन करेंगे। मूर्ति नर्मदा जिले में सरदार सरोवर डैम के पास स्थित केवडिया कॉलोनी में स्थापित की गई है। पीएम बुधवार को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो इसलिए संभव है कि कलाकार गुजरात के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को भी रिहर्सल करें।
कहा जा रहा है कि उद्घाटल कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक चलेगा। जिसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट जाएंगे। जानकारी के मुताबिक उद्घाटल कार्यक्रम में इंडियन एयरफोर्स के सूर्या किरन ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के आसपास विमान से कलाबाजी करेंगे। इस दौरान हवा में तिरंगे के रंग बिखेरे जाएंगे। इसी वक्त जगुआर फाइटर विमानों की एक टीम भी हवा में कलाबाजी करेगी। इसके अलावा एक टीम MI-17 हेलीकॉप्टरों की गुलाब के फूलों की पत्तियों से मूर्ति पर बिखेरेगी।
मूर्ति उद्घाटन के बाद पीएम ‘वॉल ऑफ यूनिटी’ का भी अनावरण करेंगे, ये ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास ही है। अनावरण के बाद पीएम मोदी जनता को संबोधित करंगे। इसके पहले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मोदी आएंगे तो बैंड और आर्म्ड फोर्स द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। गुजरात पुलिस, एसआरपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ भी प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी। इतना ही नहीं देश के 29 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की सांस्कृतिक मंडलियां भी स्वागत में तैयार रहेंगी।
बता दें कि उद्घाटन से पहले ही चीफ सेक्रेटरी जेएन सिंह सोमवार को कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। यहां बातचीत में उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘हमने देश के हर राज्य से डांस मंडलियों को न्योता दिया है, जो उद्घाटन के दौरान परफॉर्म करेंगे। जिस वक्त अनावरण होगा तब एयर फोर्स के विमान और हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा होगी।’