दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के उना में पिटाई के शिकार हुए दलित परिवार से शुक्रवार को मुलाकात की। केजरीवाल ने उनसे उनकी हालत के बारे में पूछा और कहा कि जो भी जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है। केजरीवाल बोले, ”पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। यह दिखाता है कि सरकार इसमें शामिल हैं। गुजरात की राज्य सरकार दलित विरोधी है। गुजरात सरकार राज्य में दलितों को दबाना चाहती है। इस तरह की घटनाएं रूकनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ”ऊपर वाला सब देख रहा है। ये गुजरात की जनता आपको मिलकर एक दिन सबक सिखाएगी। गुजरात की भाजपा सरकार नाकारा है। उन्हें पुलिस स्टेशन के बाहर पीटा गया। फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। क्यों, संभव है कि उन्हें ऊपर से कुछ न करने का आदेश मिला हो।” केजरीवाल ने कहा कि जो लोग सुसाइड कह कोशिया कर रहे हैं वे ऐसा न करें। सुसाइड ना करें, हमें मिलकर लड़ना होगा। सरकार को ऐसे लोगों को पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए और सरकारी नौकरी देनी चाहिए। गुजरात यात्रा के दौरान केजरीवाल ने पीडि़तों से अस्पताल में मुलाकात की।
Delhi CM Arvind Kejriwal meets victims of Una incident at the Civil Hospital in Rajkot (Gujarat). pic.twitter.com/fkhx8O8uKD
— ANI (@ANI_news) July 22, 2016
Why is the police not taking action? It indicates that Govt is involved. State Govt in Guj is anti-dalit: AKejriwal pic.twitter.com/AR0pjlAvFm
— ANI (@ANI_news) July 22, 2016
गुजरात के मुख्य सचिव बोले- गऊ रक्षा के नाम पर हो रही है गुंडागर्दी
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीडि़तों से मिलने के लिए गुजरात गए थे। उन्होंने पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान भी किया था। इस मौके पर उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर हमला बोला। राहुल ने कहा, ”उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के गुजरात में आगे का रास्ता नहीं दिखता। गुजरात में दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस इनकी लड़ाई लड़ेगी।”
भाजपा ने कहा- राहुल का गुजरात दौरा राजनीतिक तीर्थयात्रा, कांग्रेस बोली- दलितों पर अत्याचार चरम पर
मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने पर दलितों की पिटाई के बाद गुजरात में हिंसा, 7 ने की सुसाइड की कोशिश