दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘सूत्रों’ का हवाला देते हुए दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात में आनंदीबेन पटेल के स्थान पर मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। सोमनाथ मंदिर के दर्शन के साथ गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करने वाले केजारीवाल ने लोगों से कहा कि वे ‘गुंडों’ और ‘भ्रष्टाचारियों’ से मुक्ति पाएं।
सोमनाथ शहर के बाहरी इलाके में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए आप संयोजक ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर निशाना साधा। आप के राष्ट्रीय संयोजक के साथ उनका परिवार और पार्टी नेता कुमार विश्वास भी थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”गुजरात में मेरा मूल कार्यक्रम दो दिन का था, आज हम सोमनाथ जाने वाले थे और कल सूरत में हमारी एक बैठक थी। लेकिन आनंदीबेनजी ने सूरत के लोगों और व्यापारियों पर अनुचित दबाव डाला और हमारा कार्यक्रम रद्द करा दिया।”
केजरीवाल ने कहा, ”लोकतंत्र में हर किसी को अपने विचार अभिव्यक्त करने का अधिकार है। हम एक लोकतंत्र हैं।” गौरतलब है कि एक व्यवसायिक संगठन के अपना निमंत्रण वापस लेने के बाद दस जुलाई को तय केजरीवाल की सूरत यात्रा रद्द करनी पड़ी। आप का आरोप है कि ऐसा राज्य की भाजपा सरकार के इशारे पर किया गया।