मुंबई में भारी बारिश के चलते इन दिनों जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सड़कों से लेकर घरों तक में बारिश का पानी जमा है। सड़क, रेल और हवाई यातायात सभी बुरी तरह से प्रभावित हैं। इसके अलावा राज्य में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित कर दिया था। इस दौरान एक अजीबोगरीब खबर सामने आई जिसमें कुछ लड़के गुजरात से भागकर मुंबई पहुंचे लेकिन वहां मूसलाधार बारिश देख वापस अपने घरों को लौट गए। बता दें कि मुंबई में बारिश के चलते अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
क्या है मामला: इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक गुजरात के जमालपुर के मदरसे में पढ़ने वाले मोहम्मद नबील (14), आमिर शेख (14) और 14 वर्षीय अबू सुफियान चोरी से मुंबई घूमने के इरादे से मदरसे से भागे थे। लेकिन जब वे ट्रेन से मुंबई पहुंचे तो वह तीनों बारिश से रेलवे स्टेशन पर ही फंस गए क्योंकि मुंबई में भारी बारिश के चलते वाहन बंद थे। ऐसे में तीनों लड़कों के पास वापस घर लौटने के अलावा कोई और चारा नहीं था।
बारिश के चलते तीनों लड़कों ने मुंबई से फिर एक ट्रेन पकड़ी और वापस सोमवार को अहमदाबाद आ गए। इस घटना का खुलासा होने के बाद मदरसा अधिकारियों ने कहा है कि हम तीनों लड़कों का दाखिला रद्द कर देंगे। गौरतलब है कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है। इस मूसलाधार बारिश अब तक दर्जनों लोगों की जान ले चुकी है। हाल ही में कई इमारतों और दीवार गिरने से कई लोगों की दबकर मौत हो चुकी है। ऐसे में मंगलवार को शहर में सार्वजनिक अवकाश तक घोषित करना पड़ा था।
