Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा (Gujarat Election) के दौरान सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इस ही बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हिंदुत्व (Hindutva) की राजनीति पर एक बयान दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान हिन्दुत्व (Hindutva) की राजनीति से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम मेहनत करते हैं और मेहनत तब ही कामयाब होती है जब ऊपर वाले का आशीर्वाद साथ होता है।
आध्यात्मिकता (sprituality) और शिक्षा (Education) दोनों एक साथ चलते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जब हिन्दुत्व को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होने जवाब दिया कि आध्यात्मिकता (sprituality) और शिक्षा (Education) दोनों एक साथ चलते हैं। ऐसा मत कहिए कि हम बीजेपी का हिंदुत्व कर रहे हैं। उनका कोई हिंदुत्व नहीं है। आप देखिए हम बात करते हैं कि हम स्कूल बनाएंगे। अस्पताल बनाएंगे। बिजली देंगे, पानी देंगे। हम सड़कें बनाएंगे। मैं हर जगह जाकर कहता हूं कि मैं पढ़ा-लिखा हूं। मैं एक इंजीनियर हूं और वो लोग केवल और केवल गाली-गलौच करते हैं।
हम करते हैं,बीजेपी सिर्फ बात करती है
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा अपना काम बताए कि उन्होने क्या किया है। एमसीडी में 15 साल गुजरात में 27 साल में क्या काम किया है। मैं गुजरात जाकर अपने काम गिना रहा हूं। भाजपा जाकर अपने काम गिनाए। वह काम गिना नहीं सकते क्योंकि काम तो किया ही नहीं है। अब रोज फर्जी वीडियो जारी करके गालियां दे रहे हैं कि केजरीवाल राक्षस है, ठग है।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि लोगों को नेगेटिव राजनीति पसंद नहीं आती है लोग कहते हैं कि आपको मौका दिया है आप काम करिए। हम बात करते हैं कि हम स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे, बिजली देंगे, पानी देंगे, हम सड़कें बनाएंगे।
गुजरात में वोट डालने के बाद क्या बोले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता, देखें Video
मैं हर जगह जाकर कहता हूं कि मैं पढ़ा-लिखा हूं। मैं एक इंजीनियर हूं और वो लोग केवल और केवल गाली-गलौच करते हैं।