Gujarat Municipal Election 2021: गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए शाम चार बजे तक 31.5 फीसदी वोट डाले गए। जामनगर में सबसे अधिक वोटिंग हुई और वहां पर 38.7 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, सूरत में 33.6 फीसदी, वडोदरा में 33.4 फीसदी, भावनगर में 32.7 फीसदी, राजकोट में 30.6 प्रतिशत और अहमदाबाद में 29.4 फीसदी वोटिंग हुई।
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में दोपहर तीन बजे तक लगभग 30.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जहां सबसे अधिक वोट ओधव (37.7 प्रतिशत) में डाले गए, जबकि सबसे कम वोटिंग नवरंगपुरा में हुई और वहां 20 फीसदी वोटिंग हुई।
इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच है। भाजपा का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि वह भाजपा और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है।
गुजरात के इन सभी बड़े शहरों में चुनाव के मद्देनजर 43,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इनमें नियमित यूनिट के 25,000 कर्मियों, होमगार्ड के 15,000 और राज्य रिजर्व पुलिस बल के 3,000 कर्मियों की तैनाती रही। 23 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से पुलिस ने करीब आठ करोड़ रुपये की शराब जब्त की। पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर पिछले महीने से लेकर अब तक 48,000 से अधिक लाइसेंसधारी शस्त्रों को अस्थायी तौर पर जब्त किया गया।
मालूम हो कि नगर निगम चुनाव पिछले साल दिसंबर में प्रस्तावित थे, मगर कोरोना वायरस महामारी के चलते इन्हें स्थगित करना पड़ा। छह शहरों में कुल 575 सीटों के साथ 144 वार्डों में लगभग 1.14 करोड़ मतदाता अपना मत का इस्तेमाल करने घर से निकल रहे हैं। मौजूदा समय में सभी नगर निगमों में भाजपा सत्ता में है। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के अलावा पहली बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी है। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी चुनावी मैदान में है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 1.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं शामिल हैं। 11,121 मतदान केंद्रों में से 2,255 को संवेदनशील और 1,188 को अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। मतगणना 23 फरवरी को होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव के लिए यहां एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भरोसा जताया। गुजरात में छह नगर निगमों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर के चुनाव के लिए मतदान जारी है। भाजपा का छह निगमों पर पिछले कई कार्यकाल से शासन रहा है। शाह यहां मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद नगर निगम के नारनपुरा उप-संभागीय कार्यालय स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपना वोट डालने के बाद, वरिष्ठ भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्यों ने पास में स्थित कामनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए, शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा गुजरात में नगर निकाय चुनाव जीतेगी।
Gujarat Municipal Election के लिए सूरत में रविवार को अपना वोट डालने के बाद एक संत। (फोटोः पीटीआई)
गुजरात निकाय चुनाव में वोट देने के लिए गुजरात का शाही परिवार भी पहुंचा। राजकोट के रहने वाले मंधाता सिंह जाडेजा और कादंबरी देवी जाडेजा अपनी विंटेज कार से मतदान स्थल पहुंचे।
गुजरात के छह जिलों में हो रहे महानगरपालिका चुनाव में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है। दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 23 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 26 फीसदी वडोदरा में हुई है, जबकि अहमदाबाद में अब तक 16.2 फीसदी ही वोटर टर्नआउट रहा है। दूसरी तरफ जामनगर में 25 फीसदी वोटर्स मतदान कर चुके हैं।
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न अपराधों में लिप्त 9542 आरोपियों को पकड़ा है। 587 बूटलेगर से 40 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त की है। पुराने मामलों में 162 वॉन्टेड आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 74 लोगों को तड़ीपार किया गया है। 71 के खिलाफ पासा के तहत मामला दर्ज किया गया है। शहर के 11 चेकपोस्ट पर पेट्रोलिंग की जा रही है।
गुजरात मे आज अहमदाबाद समेत 6 महानगरपालिका के लिए चुनाव हो रहे हैं। हालांकि, वोटिंग की रफतार काफी धीमी है। अहमदाबाद में दोपहर के 1 बजे तक सिर्फ 11% वोटिंग हुई। हालांकि, अहमदाबाद के जिस गोमतीपुर वॉर्ड में ओवैसी की पार्टी AIMIM चुनाव लड़ रही है उस वॉर्ड में भारी तादाद में लोग मतदान के लिए निकल रहे हैं। इनमें महिलाएं भी बड़ी तादाद में हैं।
जिन 6 जगह वोटिंग हो रही है, वहां लंबे समय से भाजपा ही सत्ता में है। अहमदाबाद में 2008, वडोदरा में 2005, सूरत में 1990, राजकोट में 2005, भावनगर में 1995 और जामनगर में 1995 से भाजपा ही सत्ता पर काबिज है।।
गुजरात के भावनगर पश्चिम के विधायक और राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जीतू वाघानी ने महानगरपालिका के चुनावों में वोट डाला। उनके साथ उनका परिवार भी मतदान करने पहुंचा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा की जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे, तब गुजरात की विकास यात्रा शुरू हुई थी। अब यह यात्रा भारत और देश के कई अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन चुकी है। मुझे विश्वास है कि वोटर बड़ी संख्या में वोट करेंगे और विकास की ही जीत होगी।
राजकोट महानगरपालिका के 991 मतदान केंद्रों में से 297 केंद्र संवेदनशील और 19 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। वहीं, अहमदाबाद के 4536 में से 425 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, तो जामनगर के 645 में से 312 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
गुजरात निकाय चुनाव में वोटिंग जारी है। सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें दिखीं। BAPS अतलादारा स्वामीनारायण मंदिर के 30 से ज्यादा संत भी वडोदरा के अकोता में वोटिंग करने पहुंचे।
चुनाव प्रक्रियाओं पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और गुजरात इलेक्शन वॉच (GEW) ने सूरत के नगर निगम चुनाव में खड़े हो रहे कुल 484 उम्मीदवारों में से 452 उम्मीदवारों की एफिडेविट में दी गई जानकारी का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक, सूरत में सबसे ज्यादा 81 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें से 50 अकेले भाजपा के हैं। वहीं कांग्रेस के 13 और आम आदमी पार्टी के 12 प्रत्याशी करोड़पति हैं।
गुजरात में निकाय चुनाव में कई बड़े चेहरे वोटिंग के लिए पहुंचे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा सांसद किरीट सोलंकी ने अहमदाबाद में ही वोट दिया, वहीं विधायक राकेश शाह ने एलिसब्रिज इलाके में वोट दिया। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट में वोट देने पहुंचेंगे।
गुजरात के राजकोट में निकाय चुनाव के लिए सुबह से ही वोटरों की लाइन देखी गई। हालांकि, कहीं भी भीड़भाड़ की स्थिति नहीं रही और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन होता दिखा। इस बीच बताया गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोनावायरस से उबरने के बाद राजकोट में ही वोटिंग करने पहुंच सकते हैं।
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, गुजरात में हो रहे छह शहरों के निकाय चुनाव में 1 करोड़ 14 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मत की ताकत आजमाएंगे। इनमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं शामिल हैं। इनके लिए राज्य में 11,121 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं। चुनाव आयोग ने 2255 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है और 1188 को अति-संवेदनशील कहा गया है।
गृह मंत्री अमित शाह नगरपालिका चुनाव के लिए अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचेंगे। गुजरात भाजपा के मुताबिक, शाह अपना वोट अहमदाबाद महानगरपालिका के नरनपुरा वॉर्ड में डालेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, जो कि कोरोनावायरस संक्रमित होने के बाद से ही अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं, अपना वोट राजकोट में अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में बनाए गए पोलिंग सेंटर में देंगे।