गुजरात के सूरत में स्मार्ट टीवी हैक कर बैडरूम के निजी पलों का वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। सूरत में पिछले दो दिन में स्मार्ट टीवी से निजी पलों की जासूसी के दो मामले सामने आए हैं।

इन घटनाओं में हैकर ने बिना किसी सिस्टम के ही बैडरूम में लगे स्मार्ट टीवी को हैक कर पहले कपल के निजी पलों का वीडियो बनाया। इसके बाद इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। दंपती को मामले की जानकारी उस समय हुई जब उन्होंने इंटरनेट पर अपने निजी पलों का वीडियो देखा। ये वीडियो देखने के बाद वे लोग बिल्कुल दंग रह गए। उन्होंने इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली।

साइबर एक्सपर्ट ने टेक्निकल तरीके से इस वीडियो को इंटरनेट से डिलीट किया। इस घटना के बाद लोग बिल्कुल डरे हुए हैं। इतना ही नहीं मकान मालिक इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ले रहे। हालांकि, इस मामले में पुलिस के पास अभी कोई शिकायत नहीं की गई है। इस तरह की घटना सामने आने के बाद लोगों ने अपने बेडरूम से स्मार्ट टीवी भी हटाना शुरू कर दिया है।

ऐसे हैक होता है टीवीः साइबर विशेषज्ञों के अनुसार बेडरूम मे लगे अधिकतर स्मार्ट टीवी को इंटरनेट के जरिये चलाया जाता है। इस वजह से टीवी में लगे सॉफ्टवेयर के कारण हैकर उसे हैक कर लेते हैं। आपने टीवी में यदि कोई एप डाउनलोड किया है तो उसका एक्सेस भी हैकर के पास पहुंच जाता है। इससे वह सीधे तौर पर आपके स्मार्ट टीवी का एक्सेस हासिल कर लेते है। टीवी के इंटरनेट के जरिये कनेक्ट होने के कारण हैकर उसके फ्रंट कैमरे के जरिये वीडियो और फोटो हासिल कर लेते हैं।

इस तरह कर सकते हैं बचावः स्मार्ट टीवी की हैकिंग की घटनाओं से बचने के लिए टीवी में गैर जरूरी एप ना रखें। मोबाइल या टीवी में किसी भी एप को डाउनलोड करते समय अलग-अलग तरीके का एक्सेस मांगा जाता है। ऐसे में ध्यान रखे की गैर जरूरी एक्सेस की अनुमति ना दी जाए। जब तक जरूरत ना हो टीवी में इंटरनेट का प्रयोग ना करें। टीवी के फ्रंट कैमरे को बंद करके रखें।