Bhupendra Patel Shapath Grahan Samaroh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गांधीनगर में गुजरात के नए कैबिनेट की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की टीम को उर्जावान बताया और शुभकामनाएं दी। इससे पहले उन्होंने हेलीपैड मैदान में आयोजित भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया और जनता का अभिवादन किया।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल को शपथ लेने पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल जी को बहुत-बहुत बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”
वहीं भूपेंद्र पटेल सरकार को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “श्री भूपेंद्र पटेल को पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई। गुजरात की जनता ने भाजपा की विकास की राजनीति को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भूपेन्द्र जी की डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव व विकास को नए शिखर पर ले जाएगी।”
गौरतलब है कि भूपेंद्र पटेल के सीएम पद की शपथ लेने के बाद 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री, 2 विधायकों ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 6 विधायकों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
बता दें कि 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Bhupendra Patel Oath Ceremony) ली। उन्हें प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत और ऋषिकेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली।
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य नेता मंच पर मौजूद रहे।
Gujarat CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल ने दोपहर दो बजे सीएम पद की शपथ ली। वो पाटीदार नेता के तौर पर पहले ऐसे नेता हैं, जिन्हें लगातार दूसरी बार गुजरात की कमान मिली है।
लंच के लिए पूर्व मंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) भी पहुंचे थे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि अगर आपने चुनाव न लड़ने का फैसला नहीं लिया होता तो आज आप भी शपथ ले रहे होते, तो उन्होंने कहा- मैं ऐसे खयाली पुलाव नहीं पकाता।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले भूपेंद्र पटेल ने सीएम हाउस (CM House) में 16 विधायकों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। शपथ समारोह से पहले सभी बीजेपी विधायक ( BJP MLAs) और पार्टी के बड़े नेताओं ने गांधीनगर के होटल लीला में सामूहिक लंच किया। यहीं से नेता शपथ समारोह स्थल हेलिपैड ग्राउंड पर पहुंचें।
भूपेंद्र पटेल जब गुजरात के सीएम पद की शपथ ले रहे थे, उस दौरान उनकी पत्नी समेत उनका पूरा परिवार हेलिपैड ग्राउंड पर मौजूद था।
https://twitter.com/ANI/status/1602217497217753088?t=MO1KL8gSYY4pFsFF4gfleQ&s=19
अमित शाह ने भी भूपेंद्र पटेल को सीएम पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "श्री भूपेंद्र पटेल को पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई। गुजरात की जनता ने भाजपा की विकास की राजनीति को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भूपेन्द्र जी की डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव व विकास को नए शिखर पर ले जाएगी।"
https://twitter.com/AmitShah/status/1602246188518248453?t=05rpkilsTHMuEtPtq3EqvQ&s=19
पीएम नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल को शपथ लेने पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल जी को बहुत-बहुत बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।"
https://twitter.com/narendramodi/status/1602232094314430464?t=mc5wPwzPuTX_ijJJtZdoEQ&s=19
भूपेंद्र पटेल के सीएम पद की शपथ लेने के बाद 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री, 2 विधायकों ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 6 विधायकों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
गुजरात की मजूरा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हर्ष सांघवी ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली। इसके पहले भी वह भूपेंद्र पटेल सरकार में गृह राज्य मंत्री का पद संभाल चुके हैं।
भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत और ऋषिकेश पटेल ने एक साथ कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए आये नेता हेलिपैड ग्राउंड पर बने मंच पर पहुंचने लगे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य नेता मंच पर पहुंच चुके हैं।
गुजरात में चुनाव दो चरणों में हुए थे। आठ दिसंबर को हुई मतगणना में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत हासिल हुई है। यह बीजेपी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। साथ ही, 1995 से लगातार जीत का सिलसिला भाजपा ने कायम रखा है। कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली हैं। वहीं आप को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि अन्य के खाते में भी चार सीटें गई है।
थोड़ी देर में भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे। करीब डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्री बनने वाले संभावित विधायकों की लिस्ट पढ़ें
गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की जीत सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रहने के बाद फिर सत्ता में आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बताया कि आज भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 16-17 मंत्री शपथ लेंगे। जातिगत समीकरणों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी 156 भाजपा विधायक एक समान हैं। रूपानी को ही हटा कर भूपेंद्र पटेल को बीजेपी ने सीएम बनाया था। रूपानी ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गांधीनगर पहुंच गए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1602202518691270656?t=zE-DKiCV-9X5GpotXS0znQ&s=19
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पहली बार बीजेपी को गुजरात में इतनी बड़ी जीत मिली है। मैं गुजरात के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।"
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो गांधीनगर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''हम यहां गुजरात की जीत का जश्न मनाने आए हैं। हमें (नागालैंड में) चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है।"
वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री बनने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा, "मैं बहुत युवा विधायक हूं। मैं सिर्फ पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं। भाजपा तय करेगी कि वह किसे मंत्रिमंडल में रखना चाहती है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा।"
गुजरात के गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल के शपथ समारोह में पहुंचने वाले नेताओं को आना जारी है।केंद्रीय मंत्री स्मृतिईरानी ने यहां पहुंच कर कहा है कि गुजरात में भाजपा की इस प्रचंड जीत के लिए जनता का शुक्रिया।
गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल के शपथ समारोह में साधु-संतों के लिए अलग मंच बनाया गया है। समारोह में देश भर से साधु-संत बुलाए गए हैं। इनमें से कई को मंच पर जगह दी जाएगी।
पार्टी के विधायक दल की बैठक शनिवार को हुई। इस बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं इसके बाद मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है। बीजेपी के कई विधायक मंत्री बनने का प्रयास कर रहे हैं। बानस डेयरी के चेयरमैन कैलाश चौधरी, हर्ष सांघवी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। माना जा रहा है कि 16 विधायकों के साथ भूपेंद्र पटेल का शपथ होगा।
गुजरात (Gujarat) में बीजेपी (BJP) की रिकॉर्ड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में देर रात रोडशो के दौरान वोटर्स को शुक्रिया कहा। गोवा-महाराष्ट्र के दौरे के बाद पीएम मोदी रविवार देर शाम अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के लिए वोटर्स को शुक्रिया कहा। सोमवार को सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे।
गुजरात के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ समारोह से पहले होटल लीला में लंच करेंगे। यहां अमित शाह, जेपी नड्डाऔर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं केभी मौजूद रहने की संभावना है।
भूपेंद्र पटेल सीएम हाउस में 16 विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं विधायकों को आज मंत्री बनाया जाएगा। पटेल दोपहर दो बजे लगातार दूसरीबार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।गांधीनगर में इसकी पूरी तैयारी हो गई है।
शनिवार को भूपेंद्र पटेल विधायक दल के नेता चुने गए थे। बीजेपी विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना था। दूसरी बार भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार दोपहर गांधीनगर में भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। समारोह दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय परिसर के अंदर हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "मैं बीजेपी को अपार समर्थन देने के लिए गुजरात के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने इतिहास रच दिया है। मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।"
बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं ने मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले नेताओं का स्वागत किया।
बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
चुनाव आयोग (Election Commission) को दिए हलफनामे में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने अपनी संपत्ति के बारे में बताया कि उनके पास कुल आठ करोड 22 लाख रुपये की संपत्ति है।
गुजरात में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है। अन्य के खाते में भी चार सीटें गई है। भाजपा की यह जीत ऐतिहासिक है। जहां, इस बार उसे सर्वाधिक सीटें मिली हैं, वहीं 1995 से लगातार एक बार फिर राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनी।