Gujarat Assembly Election 2022: असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बुधवार को दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की है। एआईएमआईएम (AIMIM) ने कहा कि कल्पेशभाई सुंधिया वडगाम (Vadgam) से अब्बासभाई नोडसोला सिद्धपुर से और ज़ैनबीबी शेख वेजलपुर से चुनाव उनके प्रत्याशी होंगे।
एआईएमआईएम का दूसरा हिन्दू उम्मीदवार
एआईएमआईएम ने अब तक 182 में से 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। वडगाम की आरक्षित सीट पर सुंधिया कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी भाजपा के मणि वाघेला और आप के दलपत भारतीय के बीच मुकाबला है। सुंधिया दूसरी हिंदू उम्मीदवार हैं जिन्हें एआईएमआईएम ने मैदान में उतारा है।पहली दानिलिमदा के आरक्षित सीट निर्वाचन क्षेत्र से कौशिका परमार हैं।
दलित और मुस्लिम वोटों को साधने की कोशिश
असदुद्दीन औवेसी गुजरात चुनाव के दौरान मुस्लिम और दलित वोटों को लुभाने के प्रयास में लगे हैं। 2021 में हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में 26 सीटों पर एआईएमआईएम को जीत हासिल हुई थी। वहीं मई 2022 के बाद से ही लगातार असदुद्दीन ओवैसी गुजरात का दौरा कर रहे हैं। ओवैसी की पार्टी गुजरात में 40 से 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। ओवैसी की पार्टी ने जिग्नेश मेवाणी के सामने कल्पेशभाई सुंधिया को उतारा है। इसका सीधा अर्थ दलित वोटों को लुभाने से जोड़कर देखा जा रहा है।
गुजरात के मुसलमानों का क्या मूड है ?
हाल ही में गुजरात चुनाव को लेकर एबीपी के लिए सी-वोटर द्वारा किए गए सर्वे में यह सवाल किया गया था कि इस चुनाव में मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है? वह किसको वोट करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं ?
इसके जवाब में 47 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस को अपनी पसंद बताया है, जबकि 25 प्रतिशत ने आप को अपनी पसंद बताया। वहीं, 19 फीसदी मुस्लिम वोटरों ने भारतीय जनता पार्टी को अपनी पसंद बताया है और एआईएमआईएम के साथ गुजरात के सिर्फ 9 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं। बता दें कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में है। हालांकि औवेसी की पार्टी का मानना है कि चुनावी नतीजे उनके पक्ष में आएंगे और उनकी पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।