Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है और बयानबाजियां भी खूब देखने को मिल रही हैं। इस बीच गुजरात में कांग्रेस (Congress) के एक उम्मीदवार का बयान चर्चाओं में है। सिद्धपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार चंदन ठाकोर (Chandan Thakore) ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश को सिर्फ मुसलमान ही बचा सकते हैं। पहले चरण की वोटिंग से पहले राज्य में हलचल काफी तेज हो गई है। इस बीच चंदन ठाकोर प्रचार कर रहे थे, तभी उन्होंने यह बयान दिया है।

उन्होंने अपने बयान में कहा, “देश को अगर बचा सकते हैं, तो सिर्फ मुस्लिम बचा सकते हैं।” अब उनका यह बयान काफी सुर्खियों में है और ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने नया करने के लिए इनको वोट दिया, लेकिन वोट लेकर इन्होंने धोखा दिया है।

उन्होंने आगे कहा, “देश को सिर्फ मुस्लिम समाज ही बचा सकता है और कांग्रेस पार्टी को कोई बचा सकता है तो वह मुस्लिम बचा सकते हैं। इसका एक ही उदाहरण देता हूं, एनआरसी के मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रास्ते पर उतर आईं। 18 प्रकार के पक्ष थे, लेकिन एक भी पक्ष ने मुस्लिम समाज की दलील नहीं की। मुस्लिम समाज की तरफदारी नहीं की। यह एक ही पार्टी ऐसी है, जो तुम्हारे रास्ते पर चलती है, तुम्हारी रक्षा करती है, तुम्हारे समाज का पूरे देश में रक्षण करती है।”

कांग्रेस उम्मीदवार का यह वीडियो बीजेपी नेता डॉ. शलभ मणी त्रिपाठी ने शेयर किया है। शलभ उत्तर प्रदेश के देवरिया से विधायक हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “देश को कोई बचा सकता है तो सिर्फ मुस्लिम बचा सकते हैं, कांग्रेस को कोई बचा सकता है तो सिर्फ मुस्लिम बचा सकते हैं, मुस्लिमों के लिए ही सोनिया, प्रियंका और राहुल सड़क पर उतरते हैं- गुजरात के कांग्रेस प्रत्याशी चंदन जी !!”

बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी और तभी फैसला हो जाएगा कि गुजरात की सत्ता किसके पास जाएगी।