Gujarat Election/Chunav 2017: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और इसमें 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की शिकायतों के बीच बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर नजर आए। निर्वाचन आयोग को पोरबंदर में ईवीएम मशीनों के ब्लूटथ और वाईफाई से जुड़े होने की शिकायतें मिली थीं। लोग अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे। 89 निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ी हैं। शाम 4 बजे तक भरूच में 61.61 फीसदी, राजकोट में 60.32 फीसदी, कच्छ में 58 फीसदी, तापी में 65 फीसदी, नवसारी में 67 फीसदी और मोरबी में 67.37 फीसदी वोटिंग होने की जानकारी मिली है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शिकायत की कि जब वह पोरबंदर जिले के मोधवाड़ा गांव में वोट डाल रहे थे तो मीडियाकर्मी उन्हें कवर कर रहे थे लेकिन एसएसबी जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
मोधवाडिया ने सवाल उठाया कि जब वोट डाल रहे अन्य नेताओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को रोका नहीं जा रहा तो उन्हें कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को क्यों रोका गया? पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) की पूर्व संयोजक रेशमा पटेल जब जूनागढ़ जिले के झनझारड़ा गांव में वोट डालने गईं तो पीएएएस के कई समर्थकों ने उनका विरोध किया। रेशमा पटेल बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं।
यहां पढ़ें Gujarat Election/Chunav 2017 (गुजरात विधानसभा चुनाव 2017) Highlights
-चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो चुका है और इसमें 68 प्रतिशत वोटिंग हुई।
#GujaratElection2017:गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 68% हुआ मतदान।#AIRPics: Anupam pic.twitter.com/Az4OF1pvAX
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 9, 2017
-IANS के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार शाम पांच बजे तक 70 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. स्वैन ने कहा कि अधिकतर मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
Gujarat: First phase of polling ends in the state, visuals from Bhavnagar #GujaratElection2017 pic.twitter.com/KzfWp6VTVJ
— ANI (@ANI) December 9, 2017
शाम 4 बजे तक इन इलाकों में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग-
#GujaratElection2017 Voting percentage update till 4 PM#ElectionCommission, #EVM, #VVPAT #GujaratElection pic.twitter.com/oHwQ4KWKxj
— DD News (@DDNewslive) December 9, 2017
– पहले चरण का मतदान पूरा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम 4 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। यहां भरूच में 61.61%, राजकोट में 60.32 फीसदी, कच्छ में 58 फीसदी, तापी में 65 फीसदी, नवसारी में 67 फीसदी और मोरबी में 67.37 फीसदी वोटिंग हुई। यूं तो वोटिंग का समय 5 बजे तक होता है, लेकिन अब भी लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं।
पढ़िए किस जिले में कितनी फीसदी वोटिंग हुई:
#GujaratElection2017 Voting percentage update till 2 PM#ElectionCommission, #EVM, #VVPAT #GujaratElection pic.twitter.com/cNIocleiwe
— DD News (@DDNewslive) December 9, 2017
-गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में 35.52 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इस चरण में 977 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इसमें 920 उम्मीदवार पुरुष और 57 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं।
35.52% voter turnout recorded till 2 pm in first phase of #GujaratElection2017 pic.twitter.com/lzNgpaLotm
— ANI (@ANI) December 9, 2017
– गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बी.बी.स्वेन ने कहा, “हम पोरबंदर में ईवीएम के ब्लूटूथ और वाईफाई से जुड़े होने की शिकायतों की जांच कर रहे हैं।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शिकायत की कि तीन ईवीएम ब्लूटूथ उपकरणों से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने इस संदर्भ में स्क्रीनशॉट के साथ ईसीआई को शिकायत भेज दी है।
– कच्छ के मांडवी निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें हैं। मांडवी से चुनाव लड़ रहे शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, “आखिर क्यों विशेष रूप से दलित समुदायों वाले क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की ईवीएम में खराबी आ रही है और यदि ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं तो उन्हें तुरंत बदला जाए। यहां एक खराब मशीन को डेढ़ घंटे के बाद बदला गया।” गोहिल ने कहा, “मुझे दलित मतदाताओं के खिलाफ भाजपा के षडयंत्र का संदेह है लेकिन हम आश्वत हैं कि इसके बावजूद कांग्रेस इस बार सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करेगी।”
– पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया के खिलाफ मतदान केंद्र के पास नारेबाजी करने के लिए निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है। कुटियाना निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार ने बयान जारी कर कहा कि वह चुनाव अभियान में व्यस्त थे और अगर उन्हें समय लगेगा तो ही वह वोट डालेंगे। सूरत क्षेत्र के कामरेज निर्वाचन क्षेत्र से सुबह से ईवीएम मशीनों में खराबी की सात से आठ शिकायतें मिली हैं। लोग शिकायत कर रहे हैं कि वे सुबह से कतार में खड़े होने के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।
Marvelous commitment to their #DutyTowardsDemocracy. Elderly voters inspired many in Surat polling. #UseYourVote. #GujaratRound1 pic.twitter.com/EeyYVOZJYd
— ??CRPF?? (@crpfindia) December 9, 2017
– कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पाटन के हरजी में रैली कर रहे हैं। मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘उनके पास सबकुछ है, केंद्र सरकार, यूपी सरकार, महाराष्ट्र सरकार, आईबी है… मगर कांग्रेस पार्टी के पास सिर्फ गुजरात का सच है। मोदी जी की सरकार ने सिर्फ प्रचार में 3700 करोड़ रुपये डाले हैं, पूरा पैसा उनकी इमेज बनाने में और उद्योगपतियों को जाता है, कांग्रेस की सरकार आयेगी तो पूरा पैसा आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च होगा।
– पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि ‘कांग्रेस ने हार के लिए ईवीएम गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराने की आदत बना ली है। इसलिए, वे 18 दिसंबर को हार से पहले अपने लिए जमीन तैयार कर रहे हैं।’
– सूरत के कतरगाम में होने वाली दुल्हन फेनी पारेख अपनी ‘हल्दी’ समारोह से पहले वोट डालने आईं।
– कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के मोबाइल से कनेक्ट होने की शिकायत की है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के इस आरोप की जां चके आदेश दे दिए हैं। वहीं दोपहर 12 बजे तक गुजरात में 21.09 फीसदी मतदान हुआ है।
गुजरात चुनाव 2017: सट्टेबाजों ने बता दिया क्या होगा नतीजा, जानिए किसे मिलेगी जीत
– राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इस संबंध में तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया है। पटेल ने ट्वीट किया, “कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने की खबरें आई हैं। निर्वाचन आयोग से तुरंत जरूरी कदम उठाने का आग्रह करता हूं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैंने आज अपना वोट डाला है। मैंने बदलाव के लिए वोट दिया है। मैं सभी साथी गुजरातियों से बड़ी संख्या में वोट डालने और बदलाव लाने की अपील करता हूं, जिसके लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है।”
– वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गुजरात में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने एएनआई से कहा कि ‘कांग्रेस की चुनावी रणनीति फेल हो गई है।’
– कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ”मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।”
गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस के पक्ष में हैं यह 5 बड़ी बातें
– जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें से भाजपा के पास पिछले विधानसभा में 67 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (युनाइटेड) के पास क्रमश: एक-एक सीट आई थी, जबकि आजाद उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे।
– केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने पूरे परिवार के साथ गुजरात चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। उन्होंने इसकी तस्वीर ट्वीट की है।
– सूरत में ईवीएम में खराबी पर कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा है कि ‘जहां भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां तत्काल प्रभाव से उन्हें ठीक कराया जाना चाहिए।’ वहीं चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोटी ने एएनआई से कहा कि ‘दो मशीनों और एक VVPAT को बदला गया है। इसे आप तकनीकी गड़बड़ी नहीं कह सकते, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में दिक्कत तो आती ही है। अब सब ठीक है और मतदान चल रहा है।’
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधान सभा चुनाव में लोगों को खासकर युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। मोदी ने ट्वीट किया, “गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू। सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।”
Phase 1 of Gujarat polls begin. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. I particularly call upon youngsters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2017
गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी के पक्ष में हैं यह 5 बड़ी बातें
– पहले चरण के मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं। वोट शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 2,12,31,652 मतदाता हैं जिनमें से 1,11,05,933 पुरुष और 1.01,25,472 महिलाएं हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 247 मतदाता अन्य के रूप में रिजस्टर्ड हैं, जो थर्ड जेंडर हैं। इसके अलावा 29 एनआरआई वोटर और सशस्त्र बलों से 6,014 मतदाता भी पंजीकृत हैं।
– वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी।’
Senior Congress leader Ahmed Patel casts his vote in Bharuch's Ankleshwar, says 'Congress will win more than 110 seats' #GujaratElection2017 pic.twitter.com/V3CGobtwZ4
— ANI (@ANI) December 9, 2017
– सूरत के सरदार पटेल विद्यालय बूथ में ईवीएम खराब निकली, जिसे बदलवा दिया गया है।
– चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रूपानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार में मुख्य चेहरा राहुल गांधी रहे हैं। राजकोट में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने डाला वोट।
– भरूच के बाहुमली में एक जोड़ा शादी से पहले वोट डालने पहुंचा।
– राजकोट में सीएम विजय रुपाणी ने अपना वोट डाला। वह राजकोट पश्चिमी सीट पर कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु के खिलाफ लड़ रहे हैं। इंद्रनील राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। वहीं भावगनर वेस्ट से उम्मीदवार और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख जीतू वघानी ने कहा कि ‘हम पीएम मोदी जी की अगुवाई में 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।’
– कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में होने जा रहे मतदान में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने भाग्य अजमा रहे हैं। आठ सीटों पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार हैं, जबकि जामनगर ग्रामीण सीट पर 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। झागड़िया और गणदेवी सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवार हैं। दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जिस भी सीट पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो बैलट यूनिट रखी जाएंगी।
सूरत के जेएस अंबानी सरस्वती विद्या मंदिर पोलिंग बूथ पर चल रहा मतदान।
– सुबह 8 बजे पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने से पहले सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि ‘लोगों को बड़ी संख्या में वोट डालने आना चाहिए। हम विश्वास से भरे हैं, किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है।’
भरूच के अंकलेश्वर में मतदान करते लोग।