गुजरात में एक कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उसने एक लड़के को फेसबुक पोस्ट के विरोध में पीट दिया और उसका हाथ टूट गया। मामला सूरत के पूना वार्ड का है।मामला यह है कि दिव्य शक्ति सोसाइटी के रहने वाले अकिंत पदसारा ने वार्ड नंबर 15 के पार्षद नीलेश कुंभानी को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें लिखा था “जो अपनी पत्नी नहीं संभाल पा रहा वो अपना विधानसभा क्षेत्र क्या संभालेगा।” बताया जा रहा है कि नीलेश और उनकी पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था जो बाद में दोनों की रजामंदी के बाद सुलझा लिया गया।
पदसारा की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद नीलेश को लगा कि यह उनके ही संदर्भ में लिखी गई पोस्ट है। वार्ड संख्या 3 के पार्षद अशोक जीरावाल और नीलेश की भी आपसी अनबन है ऐसे में नीलेश को लगा यह पोस्ट उस लड़के ने अशोक के उकसाने पर लिखा है। इसके बाद नीलेश ने अपने एक दोस्त के जरिए पदसारा को फोन कराया और उसेक सरदार पटेल फार्म सरथाना पर बुलाया। इसके बाद नीलेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पदसारा के साथ मारपीट की और उससे यह कबूलने को कहा कि वह पोस्ट उसने जीरावाला के कहने पर ही लिखी थी।
नीलेश और उसके दोस्तों ने पदसारा को फोन छीनकर उस पोस्ट को डिलीट किया और इसके उसे जाने दिया। पदसारा ने अस्पताल जाकर अपने इलाज कराया और सरथाना पुलिस स्टेशन जाकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पदसारा ने नीलेश कुंभानी समेत उनके दोस्त धर्मेश खिचड़िया , भात्विक कोलाडिया, अशोक गोडानी , नितिन जियानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इंस्पेक्टर एनडी चौधरी का कहना है कि अंकित पदसारा की शिकायत दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगी पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी जा चुकी है।
बता दें कि अशोक जीरावाला और नीलेश कुंभानी के बीच राजनीतिक टकराव सन 2017 से ही चल रहा है। करंज विधानसभा से कांग्रेस ने पहले नीलेश कुंभानी को टिकट दिया था लेकिन बाद में अशोक जीरावाल को अपना उम्मीदवार बनाया । हालांकि अशोक जीरावाला यह चुनाव हार गए थे।