Gujarat CM said Medha Patkar Urban Naxal: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी मेधा पाटकर को अर्बन नक्सल कहा है। सीएम राज्य के कच्छ जिले के भुज में आयोजित एक सभा में कहा, ‘अब जब नर्मदा का पानी कच्छ पहुंच गया है, तो हमें यह भी याद रखना चाहिए कि वे लोग कौन थे जिन्होंने करीब पांच दशकों से कच्छ को इस पानी से वंचित रखा था। हम सभी जानते हैं कि नर्मदा बांध परियोजना का विरोध करने वाले शहरी नक्सली कौन थे…उन शहरी नक्सलियों में से एक थी मेधा पाटकर। हम सभी जानते हैं कि ये लोग किस राजनीतिक दल से जुड़े थे।”
रविवार को भुज में पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा था कि गुजरात तमाम प्राकृतिक आपदाओं और संकटों का लगातार सामना करता रहा है। राज्य के लोगों ने इन संकटों में भी धैर्य बनाए रखा।
पीएम मोदी बोले- कच्छ को हम भारत का प्रवेश द्वार मानता हूं
उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से विश्वास था कि कच्छ भूकंप आपदा से उबर जाएगा। “मैंने यह भी कहा था कि जिसे लोग रेगिस्तान के रूप में देखते हैं, मैं उसमें भारत का प्रवेश द्वार देखता हूं।” मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बिना नाम लिए कहा कि एक पार्टी ने मेधा पाटकर को संसदीय चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था। कहा, “इन लोगों ने राज्य के लोगों को गुमराह करके नक्सली विचारधारा को गुजरात में लाने की कोशिश की। लेकिन गुजरात के समझदार लोगों ने उन्हें सफल नहीं होने दिया।”
2014 में आम आदमी पार्टी ने मेधा पाटकर को मुंबई नॉर्थ ईस्ट से लोकसभा का टिकट दिया था, हालांकि मेधा पाटकर हार गई थीं। अगले कुछ महीनों में गुजरात में होने जा रहे विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को कड़ी टक्कर देने का ऐलान किया है।
सीएम पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने कच्छ में पानी लाने के लिए नर्मदा विरोधी और गुजरात विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया है। कहा, “गुजरात के सीएम के रूप में, उन्होंने राज्य के शुष्क क्षेत्रों में पानी लाने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार (यूपीए के नेतृत्व वाली) के खिलाफ अनशन भी किया था। पीएम का पद संभालने के 17 दिनों के भीतर उन्होंने बांध पर गेट लगाने की अनुमति दे दी।”