गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में दिवाली की रात सांप्रदायिक झड़प हुई है। शहर के पानीगेट इलाके में सोमवार रात मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास पथराव और आगजनी की गई है। कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पेट्रोल बम फेंकने की खबर है। हालांकि दंगाइयों के हमले से पुलिस बचने में कामयाब रही। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो हिंसा रात 12.30 बजे से लेकर 1 बजे तक हुई है। वडोदरा पुलिस के डीसीपी अभय सोनी का कहना है कि बदमाश स्ट्रीट लाइट बुझाकर बवाल कर रहे थे।

डीसीपी यशपाल जगनिया के मुताबिक, ”हिंसा के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, शहर भर के कर्मियों को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। घर की छत से पुलिस पर पेट्रोल बम फेंका गया, इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।”

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की सुबह पुलिस ने 19 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। CCTV फुटेज की मदद से दंगाइयों की पहचान की जा रही है।

कैसे हुई शुरुआत?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पानीगेट मुस्लिम मेडिकल कॉलेज के पास विवाद की शुरुआत आतिशबाजी को लेकर हुई थी। इसके बाद एक समुदाय के लोगों ने स्ट्रीट लाइट बंद पहले पथराव किया, उसके बाद सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में आग लगा दिया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है।

पहले भी हो चुका है बवाल

अक्टूबर माह में ही तीन तारीख को वडोदरा में सांप्रदायिक दंगा हुआ था। शहर के सावली टाउन में सब्जि मार्केट मंदिर के पास बिजली के खंभे में दूसरे धर्म का झंडा लगाने के मामले में दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए थे।

इससे पहले वडोदरा में स्कूटरों के टक्कर के मामले में भी दो गुट भिड़े थे। तब हंगामे के दौरान पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को रावपुरा और धीकाटा इलाके में तैनात किया गया था।