माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने माफिया के बेटे असद और साथी गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इस बीच गुजरात के बड़े व्यापारी जफर सरेशवाला ने अतीक के बेटे असद को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
2019 में असद अहमद से मिले थे जफर सरेशवाला
जफर सरेशवाला ने दावा किया है कि 2019 में अतीक अहमद के अहमदाबाद के साबरमती जेल में आने से पहले असद अहमद उनसे मिलने आया था और उसने अपने पिता अतीक को लेकर मदद मांगी थी। जफर ने कहा कि असद ने उनकी जेल में बंद अतीक अहमद से फोन पर बात भी कराई थी। जफर ने बताया कि अतीक ने उनसे फोन पर अपनी हिफाजत की मांग की थी।
जफर सरेशवाला ने बताया, “ये बात है 2019 की। एक नौजवान आया था। तब उसकी उम्र 20 साल से कम रही होगी। उसने कहा कि मैं असद हूं और एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई करता हूं। उसने कहा कि मेरे वालिद अतीक अहमद हैं। नाम सुनकर मैं चौंका और मैंने कहा कि वो जो डॉन हैं। उसने कहा कि हां वो मेरे वालिद हैं। इतने में उसने फोन ही लगा दिया।”
असद से किया था डॉन लतीफ का जिक्र
जफर सरेशवाला ने आगे बताया, “मैंने असद से कहा कि जिस रास्ते पर आपके वालिद चल रहे हैं वो बड़ा खतरनाक है। इसका अंजाम बहुत ही बुरा है।” जफर ने कहा कि मैंने असद को कहा कि कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी रईस। रईस फिल्म में शाहरुख खान अहमदाबाद के डॉन हुआ करते थे, जिनका नाम लतीफ था। उन्होंने आगे कहा, “मैंने लतीफ को बचपन से देखा था। उनका बहुत सिक्का था। गुजरात में उनके नाम के बगैर परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। हमने देखा था कि ट्रकें भर-भरकर चांदी उतरती थीं। उनका अंजाम इतना खतरनाक हुआ कि आज उनके बच्चे पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं। उनका ना ही कोई नाम लेने वाला है और ना ही कोई पूछने वाला है।”
जफर सरेशवाला ने बताया, “मैंने असद से कहा कि इस रास्ते से दूर रहो। फिर मैंने उसकी मां को फोन लगाया और उनसे कहा कि आप अपने बेटे को अतीक से दूर रखना। यही बातें मैंने बाप, बेटे और उसकी मां को भी कहीं।”