गुजरात की राजनीति में एक सांसद के कथित अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद सियासी भूचाल आ गया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि वह 15 अगस्त को एक वीडियो जारी करेंगे। AAP के इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने लगा। ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे शख्स गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद परबत पटेल हैं। पटेल इस वीडियो को जहां साजिश बता रहे हैं तो उनके बेटे ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर आप नेता को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला: बासकांठा से आम आदमी पार्टी के नेता मधाभाई पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा बीजेपी नेता का एक वीडियो 15 अगस्त को पोस्ट करेंगे। इस फोटो में किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा था लेकिन बीजेपी नेता की तरफ से आई प्रतिक्रिया के बाद मामले ने पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया। सांसद ने दावा किया है कि उसकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
बीजेपी नेता का दावा: भारतीय जनता पार्टी के नेता परबत पटेल ने कहा कि मैं अपने जीवन में कोई भी गलत काम नहीं किया, हो सकता है कि मेरी फोटो को किसी गलत तस्वीर के साथ मर्फ किया गया है।
वहीं बीजेपी नेता के बेटे शैलेश ने इस मामले को लेकर आप नेता मधाभाई पटेल और मुकेश राजपूत नाम के एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। शैलेष ने दावा किया है कि इस वीडियो के एवज में पहले रुपयों की मांग की गई थी लेकिन जब नहीं दिया गया तो बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल कर दिया गया। शैलेष ने कहा कि मेरे पिता निर्दोष हैं।
बताते चलें कि आगामी कुछ महीनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। गुजरात में बीजेपी जहां सत्ता पर काबिज है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी हुई हैं। चुनाव से पहले छीटाकांशी का यह दौर संकेत दे रहा है कि आने वाले चुनावों में वार पलटवार का दौर तेज होने वाला है।