Isudan Gadhvi: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) देवभूमि द्वारका में जाम खंभालिया (Khambhaliya) सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन करने का 14 नवंबर को आखिरी दिन है। उससे एक दिन पहले रविवार (13 नवंबर, 2022) को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घोषणा की कि गढ़वी खंभालिया से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

किसान परिवार से हैं गढवी

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों के लिए सालों से आवाज बुलंद करने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे। भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिलेगा।” गढ़वी आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं और इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम की घोषणा की थी।

फिलहाल कांग्रेस विधायक विक्रम मैडम के पास है खंभालिया सीट

वर्तमान में खंभालिया सीट कांग्रेस विधायक विक्रम मैडम के पास है। उन्होंने साल 2017 में भाजपा के कालू चावड़ा के खिलाफ 6.96 प्रतिशत (11,046) मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। 2007 से 2014 तक खंभालिया सीट बीजेपी के पास थी, जिसके बाद 2014 के उपचुनाव में कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया। इस बार भी कांग्रेस ने मैडम को इस सीट से उतारा है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी मुलु बेरा हैं।

गढ़वी तटीय सौराष्ट्र में देवभूमि द्वारका जिले के जामखंभालिया ब्लॉक के पिपलिया गांव के रहने वाले हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वह एक किसान परिवार से हैं तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। गढ़वी ने कृषि मुद्दों और बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2015 में वह वीटीवी-गुजराती में एक स्टूडियो एंकर के रूप में शामिल हुए। उन्हें उनके शो ‘महामंथन’ को लेकर काफी पसंद किया गया था।

गढ़वी 14 जून, 2021 को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए और बाद में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव बनाया गया। प्राप्त कुल 16,48,500 प्रतिक्रियाओं में से 73 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के बाद उन्हें सीएम चेहरे के रूप में चुना गया था।

पार्टी ने 182 विधानसभा सीटों में से 178 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चार सीटों- देवभूमि द्वारका जिले की द्वारका, मेहसाणा जिले के विसनगर और खेरालू एवं गांधीनगर जिले के मानसा से उम्मीदवारों की घोषणा आना अभी बाकी है।