Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नरोदा पाटिया दंगे के एक दोषी की बेटी को टिकट दिया है। पार्टी ने नरोदा से डॉक्टर पायल कुकरानी को टिकट दिया है। पायल के पिता मनोज नरोदा पाटिया दंगे के दोषी हैं और फिलहाल जेल से बाहर हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की नरोदा विधानसभा सीट से पायल कुकरानी को टिकट दिया है। पायल बीजेपी नेता मनोज कुकरानी की बेटी हैं और चुनावी मैदान में सबसे युवा प्रत्याशी भी। इस सबके बीच पायल का नाम सामने आते ही विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने नरोदा पाटिया दंगे के आरोपी की बेटी को टिकट देकर शर्मनाक फैसला लिया है।

नरोदा पाटिया मामले में दोषी: गौरतलब है कि मनोज कुकरानी को 2002 के गुजरात दंगों के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में उनकी भूमिका के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और बाद में स्वास्थ्य आधार पर जमानत दे दी गई थी। नरोदा पाटिया में 28 फरवरी, 2002 को दंगाई भीड़ द्वारा 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी। मनोज कुकरानी 2012 में अहमदाबाद की एक विशेष अदालत द्वारा नरोदा पाटिया मामले में दोषी ठहराए गए 32 लोगों में से एक थे।

काफी पढ़ी-लिखी हैं पायल: बीजेपी की महिला उम्मीदवारों में पायल सबसे युवा हैं और काफी पढ़ी-लिखी भी हैं। उन्होंने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एनीस्थीसिया) किया है। पायल की मां रेशमा अहमदाबाद के सैजपुर से कॉरपोरेटर हैं। वह साल 2021 में इस पद पर चुनी गई थीं।

चुनाव में टिकट मिलने पर पायल ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे टिकट दिया। मेरे पिता ने पार्टी को अपने 40 साल दिए हैं। मेरी मां पार्षद हैं। शिक्षा पूरी करने के बाद मैंने अपनी मां के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लिया था। मैंने डोर टू डोर कैंपेन में भी हिस्सा लिया है। मुझे चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है। मैं भारी अंतर से जीतूंगी। मैं केवल और केवल प्रगति और विकास की दिशा में काम करूंगी।”

बिलकिस बानो के बलात्कारियों को संस्कारी ब्राहम्ण कहने वाले नेता को टिकट: इसके साथ ही बीजेपी ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों को संस्कारी ब्राहम्ण कहने वाले नेता को भी टिकट दिया है। यह कहने वाले राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रसिंह राउलजी को गोधरा सीट से टिकट मिला है। वह 6 बार से गोधरा के विधायक हैं। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अब तक 166 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं। 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में गुजरात में मतदान होगा और चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को घोषित होंगे।