Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। जिसमें पहला चरण एक दिसंबर और दूसरा पांच दिसंबर को होगा। वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Congress Leader Rahul Gandhi) गुजरात में दो दिनों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। 21 नवंबर को सूरत जिले में राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान गुजराती ट्रांसलेटर की मदद से लोगों को संबोधित किया।
बता दें कि राहुल की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदी में बोल रहे हैं और उनके बगल में खड़ा व्यक्ति उनकी बात को गुजराती ट्रांसलेट कर लोगों को बता रहा है। हालांकि कुछ देर बाद अनुवादक ने अपना अनुवाद रोकते हुए कहा कि आप हिंदी में ही बोलिए। ट्रांसलेटर ने कहा, “आप हिंदी में बोलिए, लोगों को अनुवाद की आवश्यकता नहीं है।
इसपर राहुल गांधी ने अपना भाषण रोकते हुए मंच से लोगों से पूछा, क्या हिंदी में बोलना ठीक रहेगा, हिंदी चलेगी न? जिसपर भीड़ ने हां में जवाब दिया और अनुवादक मंच से चला गया। बता दें कि ट्रांसलेटर की मदद से अपनी बाद रखने के दौरान राहुल गांधी को समय भी लग रहा था। हालांकि आगे की बात उन्होंने हिंदी में रखी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को देखे तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) के चलते प्रचार करने हिमाचल नहीं जा सके थे। वहीं गुजरात चुनाव को लेकर राहुल गांधी दो दिनों के लिए 21 नवंबर से गुजरात दौरे पर हैं। अपनी पहली रैली राहुल गांधी ने सूरत जिले के महुवा में की, जहां उन्होंने आदिवासियों की एक सभा को संबोधित किया।
आदिवासियों को भाजपा वनवासी कहती है:
रैली में राहुल गांधी ने कहा, “BJP के नेता आपको आदिवासी नहीं कहते हैं, वो आपको वनवासी कहते हैं। वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने।”