Gujarat Elections: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब की तर्ज पर स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि गुजरात में आप का सीएम फेस कौन होगा। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि इसके लिए AAP कैंपेन चलाएगी और लोगों से सुझाव मांगेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का ‘अपना मुख्यमंत्री चुनें’ अभियान शुरू किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों से कहा कि गुजरात का अगला CM कौन होना चाहिए इस पर अपनी राय दीजिए।

गुजरात के सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। हम एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं। आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं। हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे।”

एसएमएस या ईमेल के जरिए मांगी राय: आम आदमी पार्टी ने मिशन गुजरात 2022 के ट्विटर पेज पर लिखा, “आप के मुख्यमंत्री, आपकी पसंद। 2022 में जब विधानसभा में आप की सरकार बनने जा रही है तो गुजरात की जनता ही चुनेगी आप का सीएम। अपने विचार अभिव्यक्त करने के लिए 6357 000 360 पर व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज और एसएमएस करें या ईमेल के जरिए aapnocm@gmail.com पर राय दें।”

वहीं, कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप का मतलब बदलाव है, कांग्रेस का मतलब एक्सचेंज है। गुजरात में कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। भगवंत मान ने विरोधियों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसी की बी टीम नहीं है। यह 130 करोड़ भारतीयों की पार्टी है। विरोधी पार्टियां आप को भाजपा की बी टीम बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।

आप चुनाव में 90-93 सीटें जीतेगी: इससे पहले गुजरात के पंचमहाल में जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 90 से 93 सीटें मिल सकती हैं। केजरीवाल ने इस चुनावी रैली में बीजेपी पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप इस चुनाव में 90 से 93 सीटें जीतेगी, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि इस आंकड़े को 150 तक पहुंचाएं।”