गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है और दोनों दल अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं। वहीं गुजरात के अगर अभी तक के ओपिनियन पोल्स पर नजर डाले, तो पता चलता है कि बीजेपी गुजरात में सातवीं बार सरकार बना सकती है। सभी ओपिनियन पोल गुजरात में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं।
अगर हम गांव और शहरों के आंकड़ों की बात करें तो 2017 विधानसभा चुनाव में 98 ग्रामीण सीटों पर बीजेपी को करीब 44.49 फीसदी वोट प्राप्त हुआ था, जबकि कांग्रेस पार्टी को 43.49 फ़ीसदी वोट प्राप्त हुआ था। यानी दोनों दलों के बीच वोटों का अंतर केवल 1% था। इन आंकड़ों से साफ है कि बीजेपी शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में बढ़त बनाई हुई थी। ये आंकड़े सीएसडीएस के हैं।
वहीं पिछले 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस से 1 फीसदी आगे थी जबकि शहरी इलाकों में 15.17 फीसदी आगे थी। जबकि पूरे गुजरात में 7.61 फीसदी आगे थी। बीजेपी को 2017 में 98 ग्रामीण सीटों में 36 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, कांग्रेस को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं 84 शहरी सीटों में बीजेपी को 63 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस को महज 20 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
2012 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस से 0.74 फीसदी आगे थी जबकि शहरी इलाकों में 18.47 फीसदी आगे थी। जबकि पूरे गुजरात में 8.92 फीसदी आगे थी। वहीं 2002 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस से 8.86 फीसदी आगे थी जबकि शहरी इलाकों में 17.95 फीसदी आगे थी। जबकि पूरे गुजरात में 10.57 फीसदी आगे थी।
बता दें कि अन्य क्षेत्रीय पार्टियाँ भी गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ती हैं। लेकिन बड़े पैमाने पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला होता आ रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री काफी रोचक रही है, लेकिन अब गुजरात की जनता किसे चुनती है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा।