Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को हराने के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू कर दी हैं। पार्टी ने उन सीटों का डेटा तैयार किया है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं। नब्बे वर्षीय बालूभाई पटेल इन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पटेल प्रदेश कांग्रेस की इलेक्शन कॉर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष हैं।

वहीं, अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय में युवाओं के एक समूह को बूथ प्रबंधन के लिए स्वयंसेवकों को नामांकित करने के लिए नियुक्त किया गया है। एक पदाधिकारी कहा, “हमारे पास मौजूद डेटाबेस से हम नामांकन को सत्यापित करने के लिए प्रत्येक नंबर पर कॉल करते हैं, उनसे पूछते हैं कि क्या वे वॉलंटियर करना चाहते हैं। यदि वे सहमत होते हैं, तो हम उन्हें उनके बूथ पर काम करने के लिए नामांकन करने के लिए कहते हैं।”

कांग्रेस ने अगस्त से हर दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 91 “रथ” भी तैनात किए हैं, जो लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इनका मकसद भाजपा से पहले के कई दशकों में देश के विकास की नींव रखने में पार्टी के योगदान को रेखांकित करना है।

1 नवंबर से राज्य में संकल्प यात्रा पर कांग्रेस नेता

अहमदाबाद में पार्टी मुख्यालय लगभग खाली है और कांग्रेसी 1 नवंबर से संकल्प यात्रा पर निकल चुके हैं। एक पदाधिकारी ने बताया कि हर कोई परिवर्तन संकल्प यात्रा पर निकल चुका है। 1 नवंबर को पांच क्षेत्रों में पांच मार्गों से संकल्प यात्रा शुरू हुई, जो 182 निर्वाचन क्षेत्रों में से 175 को कवर करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें पीएम ने कांग्रेस के ‘मौन’ अभियान की बात की थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि चूंकि पार्टी सार्वजनिक बैठकें, प्रेस कॉन्फ्रेंस और बयानबाजी नहीं कर रही है, तो इस पर आकलन ना करें।

बीजेपी और आप पर भी बोला हमला

अप्रैल के बाद से पीएम मोदी के गुजरात में दौरों, घोषणाओं, उद्घाटनों, जनसभाओं और रोड शो की ओर इशारा करते हुए, बालूभाई पटेल ने कहा कि अगर बीजेपी के लिए चुनाव इतना आसान होता तो, पीएम मोदी क्यों बार-बार दौरे करते और ऐसी चेतावनियां देते। वहीं, आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए पटेल ने कहा कि आप सिर्फ कुछ शहरी वोटों को प्रभावित कर सकती है, जिसका असर बीजेपी पर पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आप का कोई बोलबाला नहीं है। कांग्रेस के एक पूर्व सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी केवल प्रचार पर निर्भर है, इसका कोई नेटवर्क नहीं है और जमीन तौर पर कोई वास्तविक काम नहीं है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लगे पोस्टर

बीजेपी के ‘डबल इंजन सरकार’ अभियान का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने अहमदाबाद में “कांग्रेस नु काम बोले छे, कांग्रेस नु काम आज बोल्शे” (कांग्रेस का काम बोलता है और उसका काम ही बोलेगा) के नारे के साथ होर्डिंग लगा दिए हैं। इन पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी, राज्य के प्रभारी एआईसीसी महासचिव रघु शर्मा रघु शर्मा, पीसीसी प्रमुख जगदीश ठाकोर और सुखराम राठवा की फोटो लगाई गई हैं।

हालांकि, कांग्रेस के युवा सदस्य इससे निराश हैं उनके हिसाब से पार्टी को जीत दिलाने के लिए सिर्फ इतना काफी नहीं है। एक नेता का कहना है कि कांग्रेस ने अतीत में जो किया उसके बारे में बात करने से काम नहीं चलेगा। लोग जानना चाहते हैं कि हम क्या करेंगे, वे एक दृष्टि चाहते हैं।