Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता लागू करने के गुजरात सरकार के फैसले का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का भारत की जनता से वादा है और समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए।
एबीपी न्यूज के साथ उन्होंने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, “कॉमन सिविल कोड जनसंघ की स्थापना से हमारे एजेंडे का पार्ट है। कॉमन सिविल कोड भारतीय जनता पार्टी का देश की जनता को आईडियोलॉजिकल कमिटेमेंट है और कॉमन सिविल कोड होना चाहिए। ये हमारा जनसंघ के समय से भारतीय जनता पार्टी तक, हमारे सारे चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा है। और उस समय आम आदमी पार्टी तो थी नहीं, लेकिन कांग्रेस का विरोध भी नया नहीं है। हिंदू कोड बिल जवाहरलाल नेहरू लेकर आए थे और कॉमन सिविल कोड का आज तक कांग्रेस ने विरोध ही किया है, क्योंकि कांग्रेस ने आज तक तुष्टिकरण की राजनीति की है।”
हर किसी को मिले समान ट्रीटमेंट
उन्होंने आगे कहा, “जब संविधान सम्मत बात हो आर्टिकल 44 के अंदर गाइडिंग प्रिंसिपल दिए गए हैं उसमें संविधान निर्माताओं ने एक अपेक्षा रखी थी कि भविष्य में देश की संसद, देश के विधान मंडल कॉमन सिविल कोड लाएं और कॉमन सिविल कोड के माध्यम से पूरे देश में धर्म के आधार पर कोई कानून नहीं होना चाहिए। आर्टिकल 14 और आर्टिकल 15 से साफ है कि किसी भी व्यक्ति को समान रूप से ट्रीटमेंट मिलना चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि धर्म के आधार पर किसी को स्पेशल ट्रीटमेंट भी नहीं मिलना चाहिए, किसी के साथ अन्याय भी नहीं होना चाहिए और जनसंघ के समय से हमारा स्लोगन था तुष्टिकरण भी नहीं होने देंगे और किसी का फेवर भी नहीं करेंगे।
अपना रिकॉर्ड तोड़कर फिर सरकार बनाएगी बीजेपी
वहीं, शाह ने दावा किया कि गुजरात में बीजेपी अपना रिकॉर्ड तोड़कर फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि अभी गुजरात में जिस तरह का माहौल है, भारतीय जनता पार्टी की तरफ जनता का झुकाव है, जनता का उत्साह दिख रहा है, यह सब देखते हुए ये निश्चित है कि बीजेपी खुद के सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी।
वहीं, न्यूज चैनल द्वारा किए जा रहे सर्वे को लेकर अमित शाह ने कहा, “न्यूज सर्वे की विश्वसनीयता के बारे में कुछ कह नहीं सकता, लेकिन पिछले काफी सालों से गुजरात के चुनाव को देखा है, चुनाव में खड़ा हुआ और 5 बार विधायक रहा। गुजरात की जनता, युवाओं, किसानों और खास करके गुजरात की महिलाओं में जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा और उत्साह का माहौल है, निश्चित ही हम अपने सारे रिकॉर्ड तोड़कर बहुमत के साथ सरकार का गठन करेंगे।”