उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी पहचान भी छुपा ली है। वह हिंदू नाम का इस्तेमाल कर रहा है। उसे दाढ़ी बढ़ाकर अपना हुलिया भी बदल लिया है। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन ओडिशा के बरगढ़ में मिली थी। उमेश पाल हत्यकांड मामले में उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
दो महीने से लापता है गुड्डू मुस्लिम
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, बेटा असद और भाई अशरफ समेत गुडडू मुस्लिम और शूटर गुलाम को भी आरोपी बनाया गया था। असद और गुलाम का एसटीएफ एनकाउंटर कर चुकी है। वहीं अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या हो चुकी है। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार चल रहे हैं। गुड्डू मुस्लिम को जानने वालों ने दावा किया कि अतीक के पास उमेश पाल को मारने का कोई कारण नहीं था और यह गुड्डू ही था जिसने हत्या की पूरी प्लानिंग की। सूत्रों ने बताया कि जब अतीक और उसका भाई अशरफ जेल में थे, तब उनका पूरा कारोबार गुड्डू मुस्लिम के हाथों में था। इस दौरान उसने कोयला आपूर्ति सहित कई व्यवसायों में चोरी-छिपे पैसा लगाया था।
गुड्डू मुस्लिम से पूछताछ करने वाली यूपी एसटीएफ टीम के सदस्य पूर्व आईपीएस राजेश पांडे ने कहा कि उमेश की हत्या के बाद उसने बचने के लिए अपने सिंडिकेट का इस्तेमाल किया है। वह अतीक अहमद के करीबियों से कोई संपर्क नहीं रख रहा है। गुड्डू मुस्लिम का अपना बड़ा सिंडिकेट है। उत्तर प्रदेश और प्रदेश के बाहर के तमाम माफिया उसके सीधे संपर्क में रहे हैं। इस तरह गुड्डू मुस्लिम दो महीने से ज्यादा समय तक पुलिस से बचने में कामयाब रहा।
पहचान बदलकर रह रहा गुड्डू मुस्लिम
गुड्डू मुस्लिम लगातार अपनी पहचान बदल रहा है। सूत्रों के मुताबिक गुड्डू हिंदू नाम रखकर अपनी पहचान छुपा रखा है। वह संदीप कुमार, बबबू और सुदेंद्र कुमार जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह 2 से 13 अप्रैल तक ओडिशा में ही रहा है। जैसे ही पुलिस की टीम उसे पकड़ने पहुंची वह फरार हो गया। पुलिस ने गुड्डू के एक करीबी से पूछताछ भी की है। उसने पुलिस को बताया कि गुड्डू दाढ़ी बढ़ाकर अपनी पहचान छुपा रहा है। गुड्डू मुस्लिम अब तक मेरठ, अजमेर, झांसी, नासिक और पुणे जैसी जगहों की यात्रा करने के बाद अब वह छत्तीसगढ़ भाग गया है।