यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को एक विवाह समारोह में भारी बवाल हुआ। इस बवाल के पीछे की वजह भी बहुत ही मामूली थी, लेकिन उसके बावजूद लड़ाई हुई। विवाद बारातियों की संख्या को लेकर हुआ था और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे बारात में खुशियों की जगह माहौल टकराव का माहौल बन गया। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों में समझौता हो सका।

एक बारात सिंगाही और दूसरी बहराइच से आई थी

जिले के रमियाबेहड़ के लखाही गांव में शनिवार को एक परिवार की दो बेटियों की शादी थी। दोनों की बारात अलग-अलग क्षेत्रों से आई थी। लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों जगह के बारात वालों को कुल 60-60 बाराती ही लाने को कहा था। एक बारात सिंगाही से आई थी। जबकि दूसरी बारात बहराइच जिले के थाना खैरी घाट के गांव बरूही टपरी से आई थी। बहराइच वाली बारात में बारातियों की संख्या 60 की बजाए लगभग दो गुना थी। डाली में सामान भी काफी कम लाए थे।

गांव वालों को पिटता देख पड़ोसी भी मारपीट में कूद पड़े

इससे लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गये। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि वे मारपीट पर उतर आए। आसपास के लोग इसे देखे तो वे भी मारपीट में कूद पड़े। घरातियों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने बारातियों को जमकर पीटा। इससे कई लोगों को चोटें भी आईं। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत किया और फिर समझौता कराकर देर रात शादी की रस्में पूरी कराईं।

कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया था। डांस कर रहे लोगों में हुए झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि नौबत फायरिंग तक आ गई। दो पक्षों में हुए इस विवाद के बाद अफरा-तफरी मच गई। मामले में दूल्हे के पिता ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दरअसल, थाना सादाबाद के कृष्ण कुमार निवासी नगला बहादुर अपने बेटे की बारात लेकर मेंडू रोड स्थित गेस्ट हाउस में आए थे। शादी में डीजे पर डांस कर रहे युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मामले में दूल्हे के पिता कृष्ण कुमार ने पांच युवकों को नामजद करते हुए थाना हाथरस जंक्शन में तहरीर दी थी।