उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार को एक रेस्टोरेंट पर ऑर्डर में देरी करने पर दबंग युवकों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी को जमकर पीट दिया। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों दबंग युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ये घटना अंसल मॉल की है।
वहीं इस घटना पर एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “बुधवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल मॉल के जोक रेस्टोरेंट में कर्मचारी के द्वारा आर्डर में देरी होने पर उसके साथ 3 लड़कों ने मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों (मनोज, प्रवेश और क्रेश) को गिरफ्तार कर लिया है।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि तीनों युवक बैठे होते हैं और फिर अचानक उसमे से एक व्यक्ति उठता है और वह काउंटर पर बैठे स्टाफ को पकड़ता है और उसे पीटते हुए बाहर की तरफ ले जाता है। बाद में स्टाफ को तीनों युवक बाहर लेकर जाते हैं और उसे गिराकर मारा जाता है। इसके बाद वहां मौजूद लोग बीच बचाव के लिए आते हैं और मामला शांत होता है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तीनों युवक अंसल मॉल के अंदर जोक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे और इन्होंने खाने का ऑर्डर दिया। इसके बाद वे इंतजार करने लगे और ऑर्डर आने में देरी हो रही थी। इसके बाद तीनों युवक गुस्से में आ गए और इन्होंने रेस्टोरेंट के काउंटर पर बैठे कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बता दें कि इस मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इसके साथ ही वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और ये वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और फिर इन्हें जेल भेज दिया गया।