जम्मू-कश्मीर से बाहर रहने वाले स्थानीय निवासियों और छात्रों के लिए सरकार ने 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिससे वे अपने परिजनों से संपर्क कर सकें। कश्मीर के जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने दोनों नंबर 9419028242, और 9419028251 ट्वीट किए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर रहने वाले लोग इन नंबरों पर अपने परिजनों से संपर्क कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कश्मीर में रविवार (4 अगस्त) से सभी सेवाएं बंद हैं। वहीं, मंगलवार (6 अगस्त) से सेल्युलर नेटवर्क, लैंडलाइन, मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी भी ब्लॉक कर दी गई हैं।

कश्मीर के डीएम ने बताया कि ईद के दौरान घर आने वाले कर्मचारियों और छात्रों आदि के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। वहीं, कुछ ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए गए हैं। साथ ही, ट्रेनों की उपलब्धता की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9797532910 जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों में रहने वाले उन कर्मचारियों को सुविधाएं दी जा रही हैं, जो घर आना चाहते हैं। 1940 मुसाफिरों को लेकर 56 बसें 7 अगस्त को कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी हैं। बाकी बसें गुरुवार को आएंगी। वहीं, कश्मीर के जिलों, जम्मू और लद्दाख के छात्रों के आने के लिए 300 बसों की व्यवस्था की गई है।

https://twitter.com/listenshahid/status/1159381880380112896

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिलाधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के फंसे लोगों को फ्लाइट तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 9419151189 भी जारी किया गया है। डीएम ने बताया कि जल्द ही और हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे।