कांग्रेस नेता अजय राय ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अदालत के आदेश के बावजूद उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान नहीं कर रहे हैं। राय ने अपने बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के मुख्य आरोपीऔर मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बतया है। उनका कहना है कि यूपी सरकार अदालत के आदेशों को अनदेखा कर रही है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लोग मुख्तार अंसारी की मदद कर रहे हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दे रहे। अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है और खुद अजय राय इस मामले में गवाह है। वें लगातार इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस केस में गवाई दे रहे है।
राय ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘तीन अगस्त 1991 को उनके बड़े भाई अवधेश राय की अपराधी मुख्तार अंसारी ने हत्या कर दी थी । इस घटना का मैं चश्मदीद गवाह हूं और मामले में 9 फरवरी को गवाही देने इलाहाबाद की विशेष अदालत में जाना है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘एमपी एमएलए अदालत के आदेश के बाद भी सरकार मुझे कोई सुरक्षा नहीं दे रही। कल को यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।’’ राय ने आरोप दोहराया कि भाजपा के लोग मुख्तार अंसारी की मदद कर रहे हैं और सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक अजय राय के असलहों के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया था जिस पर कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया था।
बता दें मुख्तार को लेकर लगातार BJP विधायक अलका राय प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस सरकार पर उसे बचाने का आरोप लगाती रही है। लेकिन अब कांग्रेस के पूर्व विधायक ने इसपर पलटवार किया है। पूर्व विधायक अजय राय ने ये आरोप लगाया कि BJP सरकार माफियाओं को संरक्षण देती है।