उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने फोन पर पति से ‘तीन तलाक’ मिलने के कुछ देर बाद आत्महत्या कर ली। पीड़ित महिला सानिया की शादी बीते साल 7 अगस्त को महाराष्ट्र के सलाउद्दीन से हुई थी। शादी के बाद से ही सानिया को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
बार-बार समझाने के बाद भी ससुराल वालों का नहीं बदला रवैया
सानिया की मां आसिया ने बताया कि शादी में उन्होंने दहेज भी दिया था, फिर भी सानिया के ससुरालवाले – सास, भाभियां और देवर – उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। कई बार समझाने के बावजूद ससुरालवालों का रवैया नहीं बदला। एक समय सलाउद्दीन ने सानिया को अलग रहने की जगह भी दिलवाई, लेकिन फिर उसे भी छोड़ दिया। आखिरकार 26 अप्रैल को सानिया मायके लौट आई थी।
सानिया ने सोमवार शाम को अपनी छोटी बहन के फोन से घरवालों को मैसेज भेजे थे, जिनमें वह काफी परेशान लग रही थी। उसी दिन उसके पति सलाउद्दीन का फोन आया, जिसमें उसने कथित रूप से न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। यह सब सुनने के बाद मानसिक तनाव में डूबी सानिया ने आत्महत्या कर ली।
इस पूरे मामले में सबसे शर्मनाक बात यह रही कि जब सानिया की मां ने चौरी चौरा थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दी, तो सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने न केवल मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया, बल्कि शिकायत को गंभीरता से भी नहीं लिया।
अब इस लापरवाही को लेकर गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच में साफ हुआ है कि सानिया थाने गई थी, लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। फिलहाल सलाउद्दीन समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। (PTI Input)